रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोक पर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है. आज मंत्री टंकराम वर्मा के आवास पर तीज मिलन उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है. तीज मिलन उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
तीज मिलन उत्सव का उल्लास, मंत्री और दिग्गज नेता मौजूद - TEEJ MILAN Festival
छत्तीसगढ़ में मंत्री टंक राम वर्मा के सरकारी आवास पर तीज मिलन उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है. खास बात है कि इस कार्यक्रम में भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 9, 2024, 1:55 PM IST
|Updated : Sep 9, 2024, 2:45 PM IST
तीज से पहले महतारी वंदन योजना की किश्त जारी :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 2 सितंबर 2024 को तीजा पोरा तिहर और महतारी वंदन समारोह आयोजित किया था. इस समारोह में सीएम साय ने प्रदेश की माताओं बहनों के साथ तीजा पोरा तिहार मनाया था. इस दौरान सीएम साय ने प्रदेश की महिलाओं को तीजा के तोहफे के तौर पर महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त डजारी किया था.
तीज तिहार का महत्व : तीज तिहार को हरतालिका तीज के नाम से भी जाना जाता है. तीज के दिन को गौरी तृतीया व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज व्रत विवाहिताएं अपने सौभाग्य में बढ़ोतरी और कन्याएं अच्छे पति पाने के लिए रखती हैं. माना जाता है कि हरतालिका तीज के दिन व्रत रखने से महिलाओं के सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी और एक अच्छे पति की प्राप्ति होती है. हरतालिका तीज व्रत के दौरान माता गौरी और भगवान शंकर की पूजा की जाती हैं. ऐसी मान्यता है कि भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए सबसे पहले माता पार्वती ने हरितालिका तीज व्रत रखा था.