जयपुर :वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की पदोन्नति के लिए यूजी पीजी समान और असमान विषय के नियम में संशोधन के बाद सरकार ने दो सत्र की डीपीसी तो कर दी, लेकिन बार-बार काउंसलिंग स्थगन के कारण उनको अब तक पदास्थापन नहीं मिल सका है. इसके विरोध में शिक्षक संगठन रेसला और रेस्टा ने शिक्षा मंत्री का दरवाजा खटखटाया. साथ ही शिक्षा संकुल में रैली निकालते हुए निदेशक के समक्ष में अपनी मांग रखी. इस दौरान शिक्षकों ने विभाग में लंबित चल रही डीपीसी भी जल्द से जल्द करने की मांग की.
तीन बार स्थगित हो चुकी है काउंसलिंग :शिक्षक मंगलवार को अपने विभाग के मुखिया के निवास पर पहुंचे और यहां डीपीसी के बाद काउंसलिंग और पदोन्नति में आ रही कठिनाइयों को दूर करने की मांग रखी. राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला के प्रदेश महामंत्री डॉ. अशोक जाट ने बताया कि व्याख्याताओं के पदस्थापन को लेकर जो काउंसलिंग होनी है उसे तीन बार स्थगित किया जा चुका है. इसे लेकर वरिष्ठ शिक्षक से व्याख्याता में पदोन्नत हुए शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात की और उनसे मांग की है कि इस कार्यक्रम को 20 फरवरी तक जारी करें. बोर्ड की परीक्षाओं से पहले-पहले नवीन व्याख्याता को पदस्थापन किया जाए. इस संबंध में शिक्षा संकुल पहुंच शिक्षा निदेशक को भी ज्ञापन दिया है.