राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इंग्लिश न पढ़ पाने की सजा! प्रिंसिपल ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, स्कूल पर ताला लगा कर हुआ फरार - School Teacher Beaten Student - SCHOOL TEACHER BEATEN STUDENT

राजस्थान के अलवर में में एक टीचर ने छात्र की पिटाई इसलिए कर दी क्योंकि वह अंग्रेजी में स्पेलिंग सही से नहीं बाल पाया था. पीड़ित छात्र के पिता ने आरोप लगाए कि टीचर ने तीसरी क्लास के बच्चे को स्पेलिंग सही नहीं बोलने पर पीट दिया. इससे बच्चे के पीठ व कान पर चोट आई है. घटना 17 सितंबर की बताई जा रही है.

इंग्लिश न पढ़ पाने की सजा!
इंग्लिश न पढ़ पाने की सजा! (फोटो ईटीवी भारत अलवर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 8:02 AM IST

अलवर. जिले के अकबरपुर से हैरतअंगेज खबर सामने आई है जहां बच्चे को इंग्लिश में स्पेलिंग सही नहीं आने के कारण स्कूल के प्रिंसिपल ने उसे जमकर पीट दिया. अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित ऑक्सफोर्ड चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल के टीचर पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने के आरोप लगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

अकबरपुर थाने के एएसआई प्रकाश चंद ने बताया कि 17 सितंबर को थाने में नांगल रतावत गांव के निवासी स्वरूप खान ने रिपोर्ट दी कि उसका 8 वर्षीय बेटा ऑक्सफोर्ड चिल्ड्रन अकादमी में तीसरी क्लास में पढ़ता है. 17 सितंबर को स्कूल के प्रिंसिपल क्लास में इंग्लिश पढ़ा रहे थे. इस दौरान उन्होंने छात्र से इंग्लिश की स्पेलिंग सुनी, जिसे बच्चे ने सही से नहीं बताया. इस पर प्रिंसिपल इकबाल को गुस्सा आया और उन्होंने गुस्से में बच्चे की बेरहमी से पीटा.

इसे भी पढ़ें: दूसरे राउंड में जनरल कैंडिडेट को 5,807 रैंक पर मिला एम्स, जनरल कैटेगरी को 22,995 पर एमबीबीएस सीट - NEET UG 2024

परिजनों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल इकबाल खान ने स्कूल के छात्र को बेरहमी से पीटा, जिसके चलते उसकी पीठ, गाल व कान पर चोट आई है. स्कूल के बाद जब सायन घर पहुंचा, तो परिजनों को घटना का पता लगा. इस पर परिजन स्कूल पहुंचे, लेकिन स्कूल में कोई नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी.

एएसआई प्रकाश चंद ने कहा परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस स्कूल में जांच के लिए पहुंची, तब स्कूल में ताला लगा हुआ मिला. इस मामले में जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details