छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में ’टीबी मुक्त भारत अभियान’ पूरी मुस्तैदी से चल रहा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय - TB FREE INDIA CAMPAIGN

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में अभियान की समीक्षा के लिए आयोजित वर्चुअल बैठक में सीएम ने दी जानकारी.

TB Free India Campaign
पूरी मुस्तैदी से चल रहा अभियान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 16 hours ago

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज टीबी मुक्त भारत अभियान की बैठक में शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की. सीएम विष्णु देव साय इस बैठक में वर्चुअली शामिल हुए. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में टीबी मुक्त भारत अभियान पूरी मुस्तैदी के साथ चलाई जा रही है. सीएम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में 7 दिसंबर से अब तक 11 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. प्रदेश में 963 निक्षय शिविर आयोजित किए जा चुके हैं.

टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा: बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को सीएम साय ने प्रदेश में किए जा रहे कामों की भी जानकारी दी. मरीजोंऔर उपचार से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी दी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, विशेष सचिव स्वास्थ्य डॉ. प्रियंका शुक्ला और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध संचालक विजय दयाराम के. मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ में टीबी मुक्त भारत अभियान का संचालन पूरी मुस्तैदी के साथ किया जा रहा है. 7 दिसंबर को अभियान की शुरूआत के बाद अब तक 11 लाख 23 हजार 924 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. प्रदेश में निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों के बैंक खातों में पोषण आहार के लिए 1000 रूपए की राशि का भुगतान किया जा रहा है. टीबी मरीजों के पोषण आहार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में अब तक 10,447 निक्षय मित्र पंजीकृत हुए हैं. सुकमा जैसे दूरस्थ जिले में सभी 66 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत है. - विष्णु देव साय, सीएम

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को दी जानकारी: सीएम ने बताया कि बस्तर अंचल के तोकापाल क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मी स्थानीय बोली हल्बी में गीत-संगीत के माध्यम से अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. अभियान के तहत 963 निक्षय शिविर आयोजित किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार तय समय में अभियान के लक्ष्य पूरा किया जाएगा.

टीबी के मरीजों के लिए एनजीओ की पहल, दूरस्थ इलाकों में मौके पर ही होगी जांच
टीबी मुक्त जिला करने का लक्ष्य कैसे होगा पूरा, बढ़ते मरीज बने चिंता का विषय
बैगा गुनिया लड़ेंगे टीबी से लड़ाई, मरीजों की पहचान कर भेजेंगे अस्पताल, परंपरागत वैद्य की मिली है उपाधि - Baiga Guniya will fight against TB

ABOUT THE AUTHOR

...view details