राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत... नागौर भजन मंडली के 4 कलाकारों की हालत नाजुक - TAXI CRASHES IN KOTA

कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा. हादसे में टैक्सी चालक की मौत. चार जख्मियों की हालत गंभीर.

ETV BHARAT KOTA
कोटा में दर्दनाक हादसा (ETV BHARAT KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 10, 2024, 12:36 PM IST

कोटा :दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रामगंजमंडी के लसूडिया गांव के नजदीक एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के दौरान टैक्सी में पांच लोग सवार थे. वहीं, टैक्सी की रफ्तार अधिक होने के चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. रामगंजमंडी थाना अधिकारी रामनारायण भांवरिया ने बताया कि मृतक और चारों घायल नागौर जिले के रहने वाले हैं और सभी कलाकार हैं. ये लोग मध्यप्रदेश के उज्जैन में किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए थे और वापस लौटने के क्रम में दुर्घटना के शिकार हो गए.

थाना अधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर उनके थाना इलाके में सुबह तड़के एक टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, इस हादसे में टैक्सी चालक बाबूलाल जाखड़ की मौत हो गई. जबकि चार अन्य घायल हैं. इनमें रामकरण, उमेश, बाबूलाल और बिरमाराम शामिल है. घायलों को पहले रामगंजमंडी अस्पताल लाया गया, जहां से सभी को एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ रेफर कर दिया गया है. इन घायलों और मृतक की उम्र 35 से 40 साल के बीच है.

इसे भी पढ़ें -Road Accident In Kota : कोटा में ट्रक ने बच्ची को कुचला, इलाज के दौरान मासूम ने तोड़ा दम

थाना अधिकारी ने बताया कि ये सभी लोग भजन गायक मंडली से जुड़े थे. ये लोग मध्यप्रदेश से जयपुर के रास्ते नागौर जाने के लिए निकले थे. दुर्घटना कैसे हुई, इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. साथ ही उसके परिजनों को भी दुर्घटना की सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details