नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र के एक गांव में तंत्र-मंत्र के नाम पर एक तांत्रिक ने महिला से अश्लील हरकत की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, पीड़ित महिला की संतान प्राप्ति की इच्छा थी. उसके रिश्तेदारों ने महिला को हापुड़ के हिम्मतपुर निवासी एक तांत्रिक के बारे में बताया. महिला तांत्रिक लखन के पास पहुंची तो उसने पूजा-पाठ करने को कहा. आरोपी तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र के लिए समय-समय पर महिला से संपर्क करने के लिए उसका मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद वह अक्सर महिला से पूजा-पाठ के नाम पर बातें करते हुए अश्लील हरकतें करने लगा.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट एक्ट लागू होने के बाद भी लिफ्ट हादसों का सिलसिला जारी, डेढ़ घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे बुजुर्ग और मासूम
आरोपी तांत्रिक ने महिला से बेटा पैदा करने का दावा किया और पूजा-पाठ की आड़ में उससे अश्लील हरकतें शुरू कर दी. पीड़िता ने दादरी पुलिस में तांत्रिक के खिलाफ शिकायत दी है. दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी त्तांत्रिक के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.
तांत्रिक पूजा पाठ करने के दौरान करता था अश्लील हरकतें
पीड़िता ने बताया कि आरोपी तांत्रिक पूजा-पाठ करने के लिए उसकी ससुराल में भी आया-जाया करता था. पूजा पाठ की विधि बताते समय वह उसके साथ अश्लील हरकतें करता था. पीड़िता का कहना है कि तांत्रिक द्वारा सारी सीमाएं पार करने पर उसने पूरी घटना अपने पति को बताई. जिसके बाद पति ने तांत्रिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. दादरी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: इलाज के लिए तांत्रिक के पास गई महिला का कराया धर्म परिवर्तन, आरोपित सरफराज गिरफ्तार