रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लंढोरा में एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी है. जिससे हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. मृतक युवक की पहचान समीर उम्र 22 साल निवासी लंढोरा के रूप में हुई है.
तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर:बताया जा रहा है कि समीर लंढोरा से बाइक के जरिए लक्सर की ओर जा रहा था, जैसे ही वह लंढौरा में सरकारी अस्पताल के सामने पहुंचा, तभी एक तेज गति से आ रहे टैंकर ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही समीर बाइक समेत नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद टैंकर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया था. मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि वाहन चालक की तलाश की जा रही है.