उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत - Bike rider killed in road accident

tanker hits bike rider in Roorkee मंगलौर कोतवाली के लंढोरा में तेज रफ्तार टैंकर द्वारा बाइक सवार युवक को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक युवक के परिजनों में शोक की लहर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 3, 2024, 9:16 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लंढोरा में एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी है. जिससे हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. मृतक युवक की पहचान समीर उम्र 22 साल निवासी लंढोरा के रूप में हुई है.

तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर:बताया जा रहा है कि समीर लंढोरा से बाइक के जरिए लक्सर की ओर जा रहा था, जैसे ही वह लंढौरा में सरकारी अस्पताल के सामने पहुंचा, तभी एक तेज गति से आ रहे टैंकर ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही समीर बाइक समेत नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद टैंकर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया था. मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

रुड़की में एक शराब तस्कर गिरफ्तार

रुड़की में एक शराब तस्कर गिरफ्तार:रुड़की अंतर्गत आने वाली गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल गंगनहर कोतवाली पुलिस गणेशपुर पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से सात पेटी अंग्रेजी शराब और दो पेटी बीयर और एक छोटा हाथी बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमित कुमार निवासी भारापुर भौंरी गांव बताया है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details