छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में ताम्रध्वज साहू कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में कर रहे प्रचार, बीजेपी पर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का लगाया आरोप - Durg Lok Sabha Election 2024

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग लोकसभा के चुनावी मैदान में उतर गए हैं. दुर्ग लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के पक्ष में वे चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पहले और दूसरे चरण की चारों लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया. उन्होंने बीजेपी विधायक रिकेश सेन के बयान को सांप्रदायिक माहौल खराब करने वाला बताया है.

TAMRADHWAJ SAHU ELECTION CAMPAIGN in Durg
दुर्ग लोकसभा में ताम्रध्वज साहू

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 30, 2024, 1:21 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 1:51 PM IST

दुर्ग दौरे पर ताम्रध्वज साहू

दुर्ग : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होना है. छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में भी 7 मई के दिन वोट डाले जाएंगे. इसे ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी दुर्ग लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के पक्ष में प्रचार करने चुनावी मैदान में उतर गए हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार में जुटे ताम्रध्वज साहू : कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में वे कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के पक्ष में प्रचार करने जुटे हुए हैं. ताम्रध्वज साहू बैठकों और जनसंपर्क अभियान के जरिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं. वे कांग्रेस के घोषणा पत्र में कही गई बातों को जनता तक पहुंचा रहे हैं.

दोनों चरणों की चारों सीट पर जीत का दावा: मीडिया से चर्चा में ताम्रध्वज साहू ने पिछले दोनों चरणों में हुए चुनाव की चारों लोकसभा सीटों को जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा, "पिछले चुनाव में किए गए सभी वादों को कांग्रेस पार्टी ने पूरा किया है, जिसका फायदा हमें इस लोकसभा चुनाव में मिलने जा रहा है."

"पिछले दोनों चरण के तहत बस्तर, कांकेर राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा चुनाव हम जीत रहे है. अब तीसरे चरण की सातों सीटों को जीतने के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं." - ताम्रध्वज साहू, पूर्व गृहमंत्री, छत्तीसगढ़

बीजेपी पर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप: मीडिया द्वारा भिलाई के वैशाली नगर सीट से बीजेपी विधायक रिकेश सेन के सर काटने वाले बयान पर ताम्रध्वज साहू ने जोरदार हमला बोला है. ताम्रध्वज साहू ने भाजपा नेताओं पर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप लगाया है.

अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, 2 महिला समेत 7 नक्सली ढेर - Narayanpur NAXAL ENCOUNTER
ये क्या कह गए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, आखिर आदिवासियों पर क्यों दिया ऐसा बयान, जानिए इसके मायने - Korba Lok Sabha Election 2024
"सरोज पांडेय का बयान महिलाओं के लिए अपमानजनक, मैं तो पति के मार्गदर्शन में चलती हूं, सरोज किसके": ज्योत्सना महंत - Korba Lok Sabha Election 2024
Last Updated : Apr 30, 2024, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details