दुर्ग : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होना है. छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में भी 7 मई के दिन वोट डाले जाएंगे. इसे ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी दुर्ग लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के पक्ष में प्रचार करने चुनावी मैदान में उतर गए हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार में जुटे ताम्रध्वज साहू : कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में वे कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के पक्ष में प्रचार करने जुटे हुए हैं. ताम्रध्वज साहू बैठकों और जनसंपर्क अभियान के जरिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं. वे कांग्रेस के घोषणा पत्र में कही गई बातों को जनता तक पहुंचा रहे हैं.