जयपुर :मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश जन्मोत्सव के तहत रविवार शाम प्रथम पूज्य के समक्ष छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान गणपति के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे. वहीं, शाम ढलने पर भगवान गणेश को प्रिया कथक नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी गई. मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भगवान गणेश के जन्मोत्सव का आगाज हो चुका है. इस क्रम में रविवार को छप्पन भोग की झांकी सजाई गई.
छप्पन भोग के व्यंजनों में गाय का शुद्ध दूध और देशी घी का इस्तेमाल किया गया. इनमें रसगुल्ला, हलवा, पेड़ा, जलेबी, लड्डू, शकरपारा, मठरी, गुलाब जामुन, मोहनथाल जैसे व्यंजनों का भगवान को भोग लगाया गया. साथ ही भगवान के समक्ष डॉ स्वाति अग्रवाल के निर्देशन में कथक नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी गई. बाद में यही छप्पन भोग प्रसाद के रूप में भक्तों को बांटा जाएगा.
इसे भी पढ़ें -पुष्य नक्षत्र में गणेश जन्मोत्सव का आगाज, मोती डूंगरी मंदिर में 9 दिन होंगे विशेष कार्यक्रम - Moti Dungri Shri Ganeshji Temple
2500 किलो घी से तैयार मोदकों से सजेगी झांकी :4 सितंबर यानी बुधवार को मोदकों की भव्य झांकी सजाई जाएगी. इस झांकी के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएंगे. इस दिन मंदिर परिसर में बाहर से आया प्रसाद नहीं चढ़ाया जाएगा. झांकी का मुख्य आकर्षण 251-251 किलोग्राम के दो विशाल मोदक होंगे.