पटना: इस बार दिल्ली में गणतंत्र दिवस 2025 समारोह में कर्तव्य पथ पर बिहार की झांकी आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी इसे लेकर अपने एक्स हैंडल से जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर बिहार की झांकी में यहां के प्राचीन गौरव एवं समृद्ध ज्ञान परंपरा की झलक के साथ-साथ उसकी पुनर्स्थापना और संरक्षण के प्रयासों की सुंदर प्रस्तुति होगी.
"76वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बिहार की झांकी में हमारे प्राचीन गौरव एवं समृद्ध ज्ञान परंपरा की झलक के साथ-साथ उसकी पुनर्स्थापना/ संरक्षण के प्रयासों की सुंदर प्रस्तुति होगी. यह झांकी दुनिया को बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के दर्शन कराएगी."-संजय झा, जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
बिहार की झांकी में क्या होगा खास?:बिहार की झांकी के माध्यम से नालंदा की प्राचीन विरासत, उसके संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों और नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना को दर्शाया जाएगा. इसमें शिक्षा के केंद्र के रूप में बिहार को वैश्विक मानचित्र पर फिर से स्थापित करने के प्रयास को दिखाया गया है. इसके अलावा झांकी में भगवान बुद्ध की दिव्य और भव्य प्रतिमा के साथ-साथ घोड़ा कटोरा झील को इको-टूरिज्म स्थल के रूप में विकसित करने की पहल को भी दर्शाया गया है.
पटना में भी हो रही खास तैयारी:गणतंत्र दिवस 2025 समारोह का आयोजन पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा. वहीं इस मौके पर 15 विभाग की झांकियां को भी तैयार किया गया है. जिसमें 19 टुकड़ियां भाग ले रही हैं. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं. पहली बार गणतंत्र दिवस के मौके पर यातायात पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा अपना परेड किया जाएगा.