लखनऊ :सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के लिए भारतीय खिलाड़ियों का पहुंचना शुरू हो गए हैं. पुरुष एकल में शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन, पुरुष युगल में शीर्ष वरीय सात्विक साईराज, रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी, मिश्रित युगल में शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी बी. सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी, उभरते हुए भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत पहुंच चुके हैं.
भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) की ओर से उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप के लिए पिछले साल महिला युगल में उपविजेता रहीं. तनीषा क्रैस्टो व अश्विनी पोनप्पा में से तनीषा भी आज पहुंच गईं. इन सभी ने गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट में जमकर पसीना बहाया और तैयारियों की परख की.
उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव और आयोजन सचिव सुधर्मा सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग मुकाबले 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे. मुख्य ड्रा के मुकाबले 27 नवंबर से खेले जाएंगे. विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु भी चैंपियनशिप के लिए लखनऊ आ रहीं हैं. पीवी सिंधु सोमवार देर रात पहुंचेंगी. इस चैंपियशिप में उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी प्रियांशु राजावत को पिछले संस्करण में सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. उनका कॅरियर चोट से भी प्रभावित रहा था. हालांकि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती लक्ष्य सेन साबित होंगे. लक्ष्य सेन को पुरुष एकल में शीर्ष वरीय और प्रियांशु राजावत को दूसरी वरीयता मिली है.