दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'अब अरविंद केजरीवाल सीधा नल से शराब...', स्वाति मालीवाल ने पूर्व CM पर साधा निशाना - SWATI MALIWAL IN BADLI AREA

आप सांसद स्वाति मालीवाल ने बादली विधानसभा क्षेत्र का औचक निरीक्षक कर अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना.

स्वाति मालीवाल ने बादली विधानसभा का औचक निरीक्षण किया
स्वाति मालीवाल ने बादली विधानसभा का औचक निरीक्षण किया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 20, 2025, 12:44 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 12:51 PM IST

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने गंदे पानी के सप्लाई को लेकर वीडियो जारी कर हमला बोला है. सोमवार को उन्होंने दिल्ली में बादली विधानसभा का औचक निरीक्षण किया. यहां के लोगों ने उन्हें गंदे पानी की समस्या के बारे में बताया.

स्वाति मालीवाल ने अपने X अकाउंट पर लिखा, "दिल्ली के दारूबाजों में खुशी की लहर है. पहले शराब 1+1 मिलने के बाद अब अरविंद केजरीवाल जी सीधा नल से शराब जैसा पानी सप्लाई कर रहे हैं. इस बियर जैसे दिखने वाले पानी को पीकर आप सीधा अस्पताल पहुंचेंगे. चिंता मत कीजिए, वो भी तो वर्ल्ड क्लास बना ही दिये हैं."

महिलाओं ने की शिकायत:जारी किए गए वीडियो में महिलाएं गंदे पानी से होने वाली समस्याएं बताते हुई नजर आ रही हैं. साथ ही स्वाति मालीवाल खुद भी नल से पानी भरते हुए नजर आ रही हैं. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि गंदे पानी के इस्तेमाल से लोग आए दिन बीमार रहते हैं. इसके अलावा वीडियो के अंत में एक शॉट क्लिप अरविंद केजरीवाल का भी है, जिसमें वह स्वच्छ पानी के सप्लाई के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

हाल ही में जारी किया था वीडियो: बता दें कि अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी ने हाल ही में राजेंद्र नगर इलाके में स्थित घर में नल का पानी पीने का वीडियो जारी किया था. साथ ही कहा था कि अब हर घर में नल से पीने का साफ पानी 24 घंटे मिलेगा. उन्होंने दावा भी किया था कि अब जल्द ही दिल्ली के घर-घर में पाइपलाइन के माध्यम से 24 घंटे पीने का साफ पानी पहुंचेगा.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 20, 2025, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details