दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यूट्यूबर ध्रुव राठी के ऊपर फूटा स्वाति मालीवाल का गुस्सा, AAP नेताओं पर भी लगाए संगीन आरोप - SWATI MALIWAL ON DHRUV RATHEE

आम आदमी पार्टी की राजयसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने चर्चित यूट्यूबर ध्रुव राठी के ऊपर एक तरफ़ा वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने AAP नेताओं पर भी संगीन आरोप लगाए हैं.

स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल (Etv Bharat फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 26, 2024, 7:31 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन व आम आदमी पार्टी की राजयसभा सांसद स्वाती मालीवाल के साथ सीएम आवास में हुई कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब स्वाति मालीवाल ने चर्चित यूट्यूबर ध्रुव राठी के ऊपर एक तरफ़ा वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने अपने 'X' अकाउंट पर एक लंबा लेख पोस्ट किया है.

स्वाति मालीवाल ने यह भी लिखा है कि उनको बलात्कार और मौत की धमकियाँ भी मिल रही है. इस पोस्ट के साथ स्वाति ने कुछ स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए हैं, जिनमें उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.

यूट्यूबर ध्रुव राठी के ऊपर स्वाति मालीवाल का पोस्ट, लगाया एक तरफ़ा वीडियो बनाने का आरोप (SWATI 'X' हैंडल)

मालीवाल ने 'X' पर लिखा है कि "मेरी पार्टी यानी आम आदमी पार्टी के नेताओं और वॉलिंटियर्स द्वारा मेरे खिलाफ चरित्र हनन, पीड़िता को शर्मसार करने और भावनाएं भड़काने का अभियान चलाने के बाद से बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही है. यह तब और बढ़ गया जब यूट्यूबर ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट किया."

स्वाति मालीवाल ने यह भी लिखा कि जहां तक पार्टी नेतृत्व की बात है तो यह बिल्कुल स्पष्ट है कि वे मुझे अपनी शिकायत वापस लेने के लिए डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. हालाँकि, ध्रुव तक अपना पक्ष बताने के लिए कोशिश की, लेकिन उसने कॉल और संदेशों को नजरअंदाज कर दिया.

उन्होंने ध्रुव राठी पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि यह शर्मनाक है. वह जो स्वतंत्र पत्रकार होने का दावा करते हैं, वो AAP प्रवक्ताओं की तरह काम कर सकते हैं. अब मुझे अत्यधिक दुर्व्यवहार और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. स्वाति ने राठी के वीडियो पर आपत्ति जताते हुए लिखा है कि "मेरे खिलाफ 2.5 मिनट के वीडियो में कई तथ्य ठीक नहीं है.

स्वाति ने राठी के वीडियो पर जताई आपत्ति:

  1. घटना घटित होने की बात स्वीकार करने के बाद पार्टी ने अपने रुख से यू-टर्न ले लिया.
  2. एमएलसी रिपोर्ट जो हमले के कारण चोटों का खुलासा करती है.
  3. वीडियो का चुनिंदा हिस्सा जारी किया गया और फिर आरोपी का फोन फॉर्मेट कर दिया गया?
  4. आरोपी को मौका-ए-वारदात (सीएम हाउस) से गिरफ्तार किया गया. उसे फिर से उस स्थान में प्रवेश करने की अनुमति क्यों दी गई? सबूतों से छेड़छाड़ के लिए?
  5. एक महिला जो हमेशा सही मुद्दों के लिए खड़ी रहती है, यहां तक कि बिना सुरक्षा के अकेले मणिपुर भी गई, उसे भाजपा ने कैसे खरीद लिया?"

स्वाति ने आगे लिखा है कि "जिस तरह से पूरी पार्टी मशीनरी और उसके समर्थकों ने मुझे बदनाम करने का प्रयास किया है. वह महिलाओं के मुद्दों पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताता है. बता दें, स्वाति मालीवाल ने 13 मई को सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर अभद्रता करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, वह अभी 28 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details