बोकारो: राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य पार्टी काफी सक्रिय हो गई है. बीजेपी के कई बड़े नेता लगातार झारखंड के दौरे पर हैं. झामुमो की ओर से भी मंईयां सम्मान योजना समेत अन्य योजना के तहत वोट बैंक को मजबूत करने में लगी है. भाजपा भी झारखंड के अलग-अलग जिलों में परिवर्तन यात्रा के जरिए सभा करने में जुटी हुई है.
शुभेंदु अधिकारी (ETV BHARAT) इस बीच बीजेपी के परिवर्तन यात्रा के दौरान बीजेपी विधायक सह पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने 'चंदनकियारी' विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. सभा को संबोधित करने हुए उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार आती है तो गुजरात और उत्तर प्रदेश के तर्ज पर 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून लाने का काम किया जाएगा.
उन्होंने बांग्ला भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में मात्र 2 करोड़ हिंदू रह गए हैं. हमारी संख्या लगातार राज्य में घटती जा रही है. ऐसे में इस राज्य में भाजपा की सरकार जरूरी है. अगर आप भाजपा की सरकार लाएंगे तो बंगाल भी ठीक रहेगा, क्योंकि बंगाल में बंगालियों की स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने उपस्थित लोगों से हर बूथ में कमल खिलाने की अपील की. परिवर्तन यात्रा के दौरान शुभेंदु अधिकारी सिंदरी से रोड शो करते हुए चंदनकियारी पहुंचे. जहां उन्होंने परिवर्तन सभा में लोगों को फिर से भाजपा की सरकार राज्य में स्थापित करने का आग्रह किया. इसके पहले शुभेंदु अधिकारी धनबाद के बलियापुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें:धनबाद में गरजे शुभेंदु अधिकारी, कहा- घुसपैठ रोकने और गठबंधन को सत्ता से हटाने के लिए बीजेपी की सरकार बनना जरूरी
ये भी पढ़ें:बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह ममता बनर्जी, खतरे में सनातन और आदिवासी संस्कृतिः शुभेंदु अधिकारी