राजनांदगांव:बसंतपुर थाना के भवरमरा गांव में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों में एक पुरुष, महिला और एक मासूम बच्ची है. तीनों एक ही परिवार के हैं. घटना के बारे में आज सुबह खुलासा हुआ. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पति पत्नी और बच्ची की मौत: राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के भंवरमरा में आज सुबह तीन लोगों की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया कि भंवरमरा के भागवत सिन्हा 38 साल, तामेश्वरी सिन्हा 35 साल और उसकी 3 साल की बच्ची भाव्या सिन्हा का शव उनके घर में मिला है. शव जली हुई अवस्था में मिली है. ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल, फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप (ETV Bharat Chhattisgarh)
सुरगी चौकी को सूचना मिली कि भंवरमरा गांव में तीन लोगों की जली हुई लाश मिली है. मौके पर देखा गया तो भागवत सिन्हा, उनकी वाइफ और उनकी बच्ची की जली हुई लाश मिली थी. मौके पर फॉरेंसिक की टीम, डॉग स्क्वायड और एफएसएल पहुंच गई है. घटना के कारणों की जांच कर पता लगाया जा रहा है. अभी पूरे मामले में जांच चल रही है, कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. कमरे के पास अंदर एक सिलेंडर भी मिला है, जहां जला हुआ है. यह किन कारणों से कैसा जला है, हादसा कैसे हुआ है, इसकी जांच की जा रही है : राहुल देव शर्मा, एएसपी, राजनांदगांव
घटना की जांच में जुटी पुलिस :पुलिस के मुताबिक, घर में एक गैस सिलेंडर रखा हुआ था. बाकी अन्य चीजें संदिग्ध स्थिति में पड़ी हुई थी. आसपास पूछताछ करने पर घर में किसी भी तरह के विवाद के बारे में पता नहीं चला. हालांकि, अभी किसी बात की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. घटना कैसे हुई और किस तरीके से पूरी घटना को अंजाम दिया गया, इसकी जांच पुलिस कर रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.
गांव में पसरा मातम : बताया जा रहा है कि मृतक भागवत, किराना दुकान चलाता था. उसकी पत्नी गृहणी थी. घर में सिर्फ तीन लोगों का ही परिवार रहता था. गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद मातम छाया हुआ है.