National

लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त को पचा नहीं पा रही कांग्रेस, पार्टी नेता ही दे रहे सलाह - Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 2, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 6:24 PM IST

Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024 उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त को लेकर पार्टी के अंदर ही घमासान मचा हुआ है. वहीं पार्टी के नेता बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं और हार के लिए नेताओं को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

Congress State Vice President Suryakant Dhasmana
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना (फोटो-ईटीवी भारत)

लोकसभा चुनाव में हार को पचा नहीं पा रही कांग्रेस (वीडियो-ईटीवी भारत)

देहरादून: कांग्रेस उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में हार को पचा नहीं पा रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली हार पर बयान दिया था कि अगर उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव लड़ते तो लोकसभा सीटों पर चुनावी परिणाम कुछ और होते. वहीं अब प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने संगठन को सलाह दी है कि इन सब बातों में अब कुछ नहीं रखा है, इसकी बजाय कांग्रेस को उन कमियों को तलाशना होगा, जिन कारणों से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हार मिली है. साथ ही सूर्यकांत धस्माना ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू धर्म पर दिए बयान पर भी अपनी प्रतिक्रया दी.

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पार्टी का काम चुनाव लड़ने का होता है और चुनाव में कभी हार तो कभी जीत भी मिलती रहती है. लेकिन पार्टी की लीडरशिप का काम यह होता है कि इन सब विषयों पर गंभीरता पूर्वक विचार करें. कहा कि संगठन की जहां कमी है उन कमियों को दूर करें, बहानेबाजी से काम नहीं चलने वाला है. कोई यह कहे कि हम लड़ते तो इतने मतों से जीतते, अगर वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ते तो पार्टी को इतने वोटों से जीत मिलती. लेकिन इन सब बातों से काम नहीं चलने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जो हार मिली है उस हार को स्वीकार करना चाहिए और आने वाले समय में होने जा रहे चुनाव में जीत का रास्ता तलाशना चाहिए.

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जीतने की इच्छा शक्ति अगर खत्म हो जाएगी तो फिर पार्टी आगे कैसे बढ़ेगी. इन सब बातों पर पार्टी के नेताओं को बैठकर चिंतन और मंथन करना होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी की जगह पार्टी के काम को गंभीरता से करना चाहिए. दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव अगर वरिष्ठ नेता लड़ते, तो वोटों की हार का अंतर भले ही कम होता, लेकिन उसके बावजूद हार निश्चित होती.

राहुल गांधी के बचाव में आई कांग्रेस:कांग्रेस पार्टी के नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू धर्म वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है. हालांकि उत्तराखंड कांग्रेस राहुल गांधी के बचाव में उतर आई है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि राहुल गांधी के हिंदू धर्म पर दिए गए बयान के बाद से पूरी बीजेपी समेत एनडीए सरकार हिल गई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसी कौन सी नस दबा दी, जिससे पूरी बीजेपी बौखला गई है. सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं बोला है, बल्कि उनका कहना बिल्कुल सही है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म भाईचारे, शांति सद्भाव और प्रेम के मार्ग पर चलने का संदेश देता है.

पढ़ें-करन माहरा का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस पार्टी के अंदर 'स्लीपर सेल, बताया अपने लोगों से ही खतरा

Last Updated : Jul 2, 2024, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details