सरगुजा:अनामिका चौबे बास्केटबॉल की उभरती खिलाड़ी है. 13 साल की उम्र में उसने कई मेडल अपने नाम किए हैं. हाल ही में अनामिका चौबे ने राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर सरगुजा का नाम रोशन किया है. अनामिका कहती हैं कि बचपन से ही उनका लगाव बास्केटबॉल के खेल के प्रति रहा है. जैसे जैसे उसकी उम्र बढ़ती गई. इस खेल के प्रति उसकी दीवानगी भी बढ़ती चली गई. इस खेल में वो अबतक कई मेडल अपने नाम कर चुकी है. स्टेट गेम्स दो बार ब्रॉन्ज मेडल भी हासिल कर चुकी है.
बॉस्केटबॉल की उभरती खिलाड़ी अनामिका चौबे:सरगुजा में शुरू किये गये टैलेंट सर्च प्रोग्राम ने खिलाड़ियों में बड़ा बदलाव लाया है. इस प्रोग्राम के तहत सरगुजा में प्रतिभावान खिलाडियों की खोज की गई और उनको प्रशिक्षण दिया गया. टैलेंट सर्च से निकले खिलाड़ी अब स्टेट लेवल पर बड़ा कमाल कर रहे हैं. यहां से ट्रेंड होकर निकले खिलाड़ी अलग अलग सेक्टरों में सरकारी नौकरी भी कोटे से पा चुके हैं.
मेरा टारगेट बास्केटबॉल के खेल में और बेहतर प्रदर्शन करना है. :अनामिका चौबे, खिलाड़ी, बास्केटबॉल