सूरज महतो ने निकाला पदयात्रा धनबाद: झारखंड में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि, पहले लोकसभा चुनाव होंगे, फिर विधानसभा चुनाव होंगे. लेकिन धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा से संभावित निर्दलीय प्रत्याशी सूरज महतो ने अभी से अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है. वे अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास करा रहे हैं.
निकाला गया विशाल मार्च
आपको बता दें कि ढुल्लू महतो बाघमारा से मौजूदा विधायक हैं. इस बार उन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए सूरज महतो ने तैयारी शुरू कर दी है. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जनशक्ति दल के केंद्रीय अध्यक्ष सूरज महतो ने राहुल चौक से विशाल मार्च निकाला. इस मार्च में सैकड़ों लोग शामिल हुए. मार्च कतरास राहुल चौक से शुरू हुआ और कतरास क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कतरास कतरी नदी स्थित सूर्य मंदिर परिसर पहुंचा, जहां मार्च सभा में तब्दील हो गया.
75 दिनों तक चलाया जनसंपर्क अभियान
बैठक को संबोधित करते हुए सूरज महतो ने बाघमारा विधानसभा की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. सूरज महतो ने कहा कि जनशक्ति दल का बाघमारा विधानसभा में 75 दिनों तक जनसंपर्क अभियान चलाया गया. हर गांव और पंचायत का दौरा किया गया. जहां हमने लोगों की समस्याओं के बारे में जाना. एक मुट्ठी चावल और प्यार भरा आशीर्वाद भी मिला. उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि इस बार मौका मिला तो जनता की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि जनता इस बार मुझे मौका जरूर देगी.
यह भी पढ़ें:विधायक ढुल्लू महतो ने पूर्व एसएसपी संजीव कुमार लगाए कई आरोप, कहा- कार्यकाल की हो सीबीआई और ईडी जांच
यह भी पढ़ें:Video: विधायक इरफान अंसारी ने ढुल्लू महतो के बयान पर किया पलटवार, अपने क्षेत्र में ध्यान देने की दी नसीहत
यह भी पढ़ें:सिजुआ नागरिक समिति की आमसभा में शामिल हुए बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, कहा- बीसीसीएल ने नहीं की जनसुविधाएं बहाल तो करेंगे चक्का जाम