बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिन में धूप रात में कनकनी, इस दिन से मिलेगी बिहार में ठंड से राहत - बिहार में ठंड

Bihar Weather Update: बिहार में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब लोगों को थोड़ी राहत मिली है. कुहासे में कमी आई है और दिन के समय धूप भी निकल रही है. हालांकि रात में ठंड से कनकनी अभी भी लोगों को महसूस हो रही है.

बिहार में ठंड
बिहार में ठंड

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 8:42 AM IST

पटना:बिहार में ठंड अभी थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन सर्दी से लोगों को पूरी तरह राहत नहीं मिली है. रात के समय ठंड ज्यादा बढ़ी रहती है. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस मधुबनी का और सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी का दर्ज किया गया. कई जिलों में रात का तपमान दस डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.

सर्द हवाओं का प्रवाह लगातार जारीः बिहार में इन दिनों सर्द हवाओं का प्रवाह लगातार जारी रहा. हालांकि दिन के समय धूप निकल जाने से ठंड थोड़ी कम जरूर लगती है, मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी सहित प्रदेश के 26 शहरों के न्यूनतम और 21 शहरों के अधिकतम तापमान में कमी आई.

इन जिलों का तापमान 10 डिग्री से कमः गुरुवार को बिहार के गया में 9 डिग्री, पूर्णिया का 9.9डिग्री, बांका का 9.8 डिग्री, मधुबनी का 8.4 डिग्री, वाल्मीकिनगर का 7.5 डिग्री, मोतिहारी का 7 डिग्री, गोपालगंज 9.2 डिग्री, पुपरी 7.4 डिग्री, अररिया 9.4 डिग्री और पूसा का 9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.

11 फरवरी से तापमान में वृद्धि होगी: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी दो से तीन दिनों तक यही हाल रहेगा. 10 फरवरी के बाद जब हवा का रुख बदलेगा तो सर्द हवा से निजात मिलने की उम्मीद है.अनुमान है कि 11 फरवरी से तापमान में वृद्धि होगी और मौसम में बड़ा बदलाव होगा.

15-30 किमी रफ्तार से चलेगी हवाः वहीं आज 9 फरवरी को बिहार में मौसम की बात करें तो दक्षिण-बिहार के कई जिलों में दिन में धूप निकली हुई है, हवा 15-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.आज बिहार का अधिकतम तापमान 22- 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 08-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं पटना में आज आशिक बादल छाए रह सकतें हैं.

ये भी पढ़ेंःबिहार में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच भारी अंतर, दिन में धूप से राहत तो रात को कंकनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details