सुलतानपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण में सुलतानपुर में मतदान शुरू हो गया है. यहां पर भाजपा ने अपनी सांसद मेनका गांधी को मैदान में उतारा है. सुलतानपुर में मेनका गांधी को सीधी टक्कर इंडी गठबंधन के सपा प्रत्याशी राम भुआल से मिल रही है. जबकि बसपा ने उदय राज वर्मा को प्रत्याशी बनाया है.
सुलतानपुर सीट पर कड़ी सुरक्षा में मतदान कराया जा रहा है. कुल 1991 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 18,34,355 मतदाता मतदान करेंगे. सुलतानपुर सीट के लिए सपा-भाजपा और बसपा समेत कुल 9 प्रत्याशी लड़ाई लड़ रहे हैं. जिनके भाग्य का फैसला आज यहां के मतदाता करेंगे.
बूथों पर इस बार गर्मी से बचाव के लिए हर छाया का इंतजान किया गया है. इसी के साथ हर बूथ पर मटके में पानी भी रखा गया है. हर बूथ पर ORS का घोल और हीट स्ट्रोक से संबंधित दवाइयां भी रखी गई हैं. लोकसभा क्षेत्र में 18 मॉडल बूथ तैयार किए गए हैं.