शिमला:हिमाचल में दूध से ग्रामीणों की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए सुक्खू सरकार ने योजनाओं को धरातल पर उतारने के प्रयासों में तेजी लाई है. इसी कड़ी में दुग्ध संयंत्र कुल्लू, हमीरपुर, नाहन और ऊना की क्षमता 20-20 हजार लीटर की जा रही है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को हिमाचल प्रदेश राज्य दुग्ध उत्पादक प्रसंघ (मिल्कफेड) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान अधिकारियों को ढगवार दुग्ध संयंत्र के निर्माण से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं और इसका निर्माण समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए.
इससे क्षेत्र की आर्थिकी को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें दुग्ध उत्पादन से जुड़ी गतिविधियों की भूमिका अहम है. प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े हितधारकों को सशक्त करने पर विशेष अधिमान दे रही है.
सीएम सुक्खू ने दुग्ध उत्पादन समितियों के पंजीकरण में तेजी लाने और पंजीकरण प्रक्रिया में किसानों को हर सम्भव सहायता देने के भी निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने किसानों के क्षमता निर्माण और दुग्ध गुणवत्ता पर विशेष ध्यान केंद्रित करने को कहा है.