राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुखजिंदर सिंह और टीकाराम जूली ने बजट को बताया निराशाजनक, कहा- बजट में नहीं है कोई विजन - सुखजिंद्र सिंह रंधावा

संसद में पेश हुए अंतरिम बजट पर कांग्रेस की ओर से जमकर निशाना साधा जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि बजट में राजस्थान को कुछ भी नहीं मिला.

बजट में नहीं है कोई विजन
बजट में नहीं है कोई विजन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2024, 6:38 PM IST

सुखजिंदर सिंह और टीकाराम जूली ने बजट को बताया निराशाजनक

श्रीगंगानगर. कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि ये नीरस बजट है. बजट में किसान, गरीब महिला और मजदूर का ध्यान नहीं रखा गया और बार-बार पेट्रोल डीजल की कीमतें कम करने की बात करने वाली मोदी सरकार ने न ही पेट्रोल की कीमतें घटाई और न ही डीजल की, जबकि महंगाई आसमान छू रही है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अंतरिम बजट में न किसान और न ही महिलाओं के हितों का ध्यान रखा गया है.

बजट में आंकड़ों का झूठा खेल :नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मोदी सरकार का यह दसवां बजट है और हर बजट में आंकड़ों का झूठा खेल है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का रुपए को डॉलर के बराबर करना, हर साल 2 करोड़ रोजगार देना, महंगाई कम करना सहित सभी वादे झूठे हैं और केंद्र सरकार आंकड़ों का झूठा खेल खेलकर देश को गुमराह कर रही है.

इसे भी पढ़ें-Interim Budget 2024: अंतरिम बजट में किसकी झोली में क्या आया, जानें बड़ी बातें

बजट में किसी का ध्यान नहीं रखा गया : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए अंतरिम बजट में न तो किसान और न ही महिला के हितों का ध्यान रखा गया है और न ही बढ़ती महंगाई पर काबू पाने का कोई इरादा दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि किसान एक बार फिर से दिल्ली में धरना लगाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही रंधावा ने चीन और पाकिस्तान के मुद्दे को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details