रणजीत राणा का राजेंद्र राणा पर निशाना हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर विधानसभा सहित 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. बीते दिन कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. सुजानपुर से कांग्रेस ने भाजपा से आए रणजीत सिंह राणा को टिकट दिया है. कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद रणजीत राणा आज सुजानपुर पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस बागी और भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा पर जमकर प्रहार किया.
रणजीत राणा ने कहा, "सुजानपुर की जनता में बहुत आक्रोश दिख रहा है. क्योंकि पिछले पंद्रह महीनों में सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने मंत्री बनने की ज़िद के चलते विकास कार्य को तरजीह नहीं दी है. मैं जनता की सेवा करने के लिए आया हूं और मुझे किसी पद की लालसा नहीं है".
कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन रंजीत राणा ने कहा, "पार्टी हाईकमान का टिकट देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का सुजानपुर से टिकट देने और विश्वास जताने के लिए धन्यवाद. उपचुनाव में सुजानपुर सीट कांग्रेस की झोली में जीत कर डालूंगा. जो सुजानपुर में उठापटक चली है. कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस और फिर बीजेपी में आना जाना लगा है. सीएम सुक्खू ने कहा है कि सुजानपुर का विधायक भी अब वही है. ऐसे में वह अब सुजानपुर में सीएम का हनुमान बन कर काम करेंगे". उन्होंने आश्वासन दिया कि सुजानपुर की जनता की समस्याओं का निवारण किया जाएगा.
सुजानपुर उपचुनाव में कांग्रेस का टिकट लेकर पहुंचे उम्मीदवार कैप्टन रंजीत राणा का अणु चौक पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. स्वागत समारोह के दौरान केसीसी बैंक चेयरमैन कुलदीप पठानिया, विधायक सुरेश कुमार, जिला अध्यक्ष कांग्रेस सुमन भारती, प्रदेश प्रवक्ता नरेश ठाकुर के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. कैप्टन रंजीत राणा के स्वागत के लिए अणु चौक से लेकर सुजानपुर तक सैकड़ों की संख्या में वाहनों में भी लोगों ने काफिले में हिस्सा लिया है.
ये भी पढ़ें:दुष्ट कांग्रेसी पूछते हैं मंडी की लड़कियों का भाव, आपदा में मिली राहत भी खा गई सुक्खू सरकार: कंगना