लखनऊ:थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने बुधवार को संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली. घटना ठाकुरगंज इलाके के बाबा हजाराबाग मोहल्ले की है. पुलिस का कहना है कि हजाराबाद मोहल्ले में रहने वाले अब्दुल खालिक (70 वर्ष) अक्सर बीमार रहते थे. इसके चलते डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. माना जा रहा है कि इसी से परेशान होकर उन्होंने अपनी जान दे दी.
घटनास्थल से उनका लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है. हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक अब्दुल खालिक पुत्र अब्दुल हफीज बाबा हजाराबाग गढ़ी पीरखान थाना ठाकुरगंज में तीन भांजों के साथ रहते थे. भांजे जुनैद ने पुलिस को सूचना की दी थी कि उसके मामा ने खुदकुशी कर ली है. उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया. भांजे जुनैद का कहना है कि मामा अब्दुल खालिक बीमारी के चलते काफी परेशान रहते थे. इसके चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया. अब्दुल खालिक की पत्नी का पूर्व में ही देहांत हो चुका है. उनकी एक बेटी है, जिसका विवाह हो चुका है. वह अपने तीन भांजों के साथ रहते थे.