आजमगढ़: जिले के अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में बुधवार को सुभासपा की राष्ट्रीय कमेटी की बैठक में पहुंचे पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी को मजबूती देने के लिए अपनी योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री के बयान पर बचाव किया. कहा कि उसका मतलब यह था आज कांग्रेस-सपा बाबा साहब का नाम ले रही है. पहले लिया होता तो इतनी दुर्गति नहीं होती.
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बैठक में कहा कि सभी राष्ट्रीय नेताओं को एक-एक मंडल की जिम्मेदारी दी गई है. आजमगढ़ मंडल की जिम्मेदारी उन्हें ही मिली है. कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूती देना है. इसके लिए वह बार-बार यहां आकर बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक, विधानसभा, जिला, मंडल और प्रदेश तक नए नेता बनाने के लिए काम कर रहे हैं. उनका लक्ष्य है कि हर विधानसभा से कम से कम 5000 नेता तैयार किए जाएं, ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके.
राजभर ने कहा कि हमने नेताओं को बुलाकर उन्हें समझाया है और आगे भी काम जारी रहेगा. निरीक्षण भवन के नजदीक होने के कारण चार से पांच विधानसभा के लोग यहां एकत्रित होते हैं, जो संगठन को मजबूत करने में मदद करते हैं. बताया कि उनका दूसरा केंद्र सदर बनने जा रहा है, जिसमें लालगंज, महंनगर, सगड़ी समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यों को ध्यान में रखते हुए केंद्र बनाए जाएंगे.