उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में राजभर का विपक्ष पर हमला, बोले- कांग्रेस ने नहीं दिया बाबा साहब का साथ, सपा ने खत्म किया प्रमोशन में आरक्षण - AZAMGARH NEWS

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का बचाव, कहा- विपक्षी दल पहले चेते होते तो न होती इतनी दुर्गति

राजभर ने सपा-कांग्रेस पर हमला बोला.
राजभर ने सपा-कांग्रेस पर हमला बोला. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 24 hours ago

Updated : 23 hours ago

आजमगढ़: जिले के अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में बुधवार को सुभासपा की राष्ट्रीय कमेटी की बैठक में पहुंचे पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी को मजबूती देने के लिए अपनी योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री के बयान पर बचाव किया. कहा कि उसका मतलब यह था आज कांग्रेस-सपा बाबा साहब का नाम ले रही है. पहले लिया होता तो इतनी दुर्गति नहीं होती.

राजभर ने सपा-कांग्रेस पर हमला बोला. (Video Credit; ETV Bharat)

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बैठक में कहा कि सभी राष्ट्रीय नेताओं को एक-एक मंडल की जिम्मेदारी दी गई है. आजमगढ़ मंडल की जिम्मेदारी उन्हें ही मिली है. कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूती देना है. इसके लिए वह बार-बार यहां आकर बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक, विधानसभा, जिला, मंडल और प्रदेश तक नए नेता बनाने के लिए काम कर रहे हैं. उनका लक्ष्य है कि हर विधानसभा से कम से कम 5000 नेता तैयार किए जाएं, ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके.

राजभर ने कहा कि हमने नेताओं को बुलाकर उन्हें समझाया है और आगे भी काम जारी रहेगा. निरीक्षण भवन के नजदीक होने के कारण चार से पांच विधानसभा के लोग यहां एकत्रित होते हैं, जो संगठन को मजबूत करने में मदद करते हैं. बताया कि उनका दूसरा केंद्र सदर बनने जा रहा है, जिसमें लालगंज, महंनगर, सगड़ी समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यों को ध्यान में रखते हुए केंद्र बनाए जाएंगे.

विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो विपक्षी परेशान हैं, हम चाहते हैं कि वे और परेशान हों. इसके साथ ही उन्होंने सपा, कांग्रेस और बसपा के नेताओं द्वारा बार-बार पार्टी बदलने पर सवाल उठाया. कहा कि सपा के लोग नौ बार पार्टी बदल चुके हैं, कांग्रेस के लोग 10 बार और बसपा के लोगों ने 11 बार पार्टी बदली है, लेकिन उन पर कभी सवाल नहीं उठे. हमने तो सिर्फ दो बार पार्टी बदली है.

अमित शाह के बयान पर राजभर ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न देने से कतराती रही. कांग्रेस ने उनका साथ नहीं दिया. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी पर भी आरोप लगाया. कहा कि सपा ने प्रमोशन में आरक्षण खत्म कर लाखों लोगों का भविष्य खराब किया और बाबा साहब के नाम पर बनी गरीबों की योजनाओं को समाप्त कर दिया. राजभर ने अतरौलिया विधानसभा से किसी भी प्रत्याशी को उतारने की मंशा से इनकार किया. कहा कि हमारे लिए आजमगढ़ ही प्राथमिकता है, यहां काम कर रहे हैं और पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं.

यह भी पढ़ें : 'कांग्रेस ने बदतमीजी की सीमा तोड़ दी...'; भाजपा सांसद साक्षी महाराज का संसद में धक्का-मुक्की पर बड़ा बयान - BJP MP SAKSHI MAHARAJ

Last Updated : 23 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details