नूंह: जिले के पुनहाना खंड के मामलीका, बादली, मोहम्मदपुर गांव के गन्ना उत्पादक किसान काफी खुश हैं. किसानों की खुशी का कारण है कि उनको सरकार की ओर से गन्ने की अच्छी कीमत मिल रही है. हालांकि नूंह के गन्ना किसानों को खेत में ही सरकारी भाव से भी अच्छे रेट में गन्ने की हाथों हाथ बिक्री हो रही है. खरीददार अपनी ट्रैक्टर, ट्राली या फिर रिक्शा लेकर खेतों में ही किसान के पास पहुंच जाते हैं और 450-500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ना खरीद कर बेचते हैं.
गन्ना किसानों को मिल रहा लाभ:नूंह जिले के मामलीका गांव की बात करें तो, यहां किसानों को अच्छा रेट मिलने से उनको आर्थिक लाभ हो रहा है. यही कारण है कि किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. यहां सुबह से ही पूरा परिवार खेतों की तरफ निकल जाता है. गन्ने की छिलाई कर खेत में ही तुलाई का कांटा लगाकर खरीदारों को गन्ना बेचा जा रहा है. मामलीका गांव में 17, 18 और 19 नंबर के गन्ने की किस्म उगाई जाती है. इस बार इन किस्मों के गन्ने की अच्छी पैदावार हुई है.
इस कारण होती है अच्छी पैदावार:दरअसल, उजीना ड्रेन इस गांव के पास से होकर गुजरती है, इसलिए यहां की जमीन में भी पानी है. यहां नहरी पानी भी गन्ने की फसल को आसानी से मिल जाता है. बरसात इस बार अच्छी हुई है, इसलिए गन्ने की फसल पिछले सालों की तुलना में इस बार और अधिक अच्छी हुई है. हालांकि रकबा इस बार घटा है. अधिक बरसात से 200 एकड़ के करीब फसल कम हुई है. किसानों को एक एकड़ गन्ने की फसल से एक से दो लाख रुपए तक का मुनाफा हो रहा है.
किसानों को हो रहा दुगना लाभ:सबसे खास बात यह है कि अधिकतर किसान गन्ने की फसल बेचकर इस जमीन में गेहूं की बिजाई करते हैं. या फिर जिन किसानों का गन्ना इस समय बेचा जा रहा है. वह पछेती गेहूं की किस्म की बिजाई कर इस खेत से दो पैदावार ले रहे हैं. यही वजह है कि यहां के किसान परंपरागत खेती को छोड़कर इस गन्ने की खेती को अपना रहे हैं और अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं.