राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूबेदार संदीप श्योराण की पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि - SUBEDAR LAST RITES IN JHUNJHUNU

सेना में सूबेदार झुंझुनू के संदीप श्योराण का गुरुवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई.

Subedar last rites in Jhunjhunu
सूबेदार संदीप श्योराण की अंत्येष्टि (ETV Bharat Jhunjhunu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2024, 7:41 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 10:16 PM IST

झुंझुनू: भारतीय सेना की 633 ईएमई बटालियन में तैनात सूबेदार संदीप श्योराण का बुधवार को हिसार में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. 40 वर्षीय संदीप श्योराण ने 2001 में सिपाही के पद पर सेना जॉइन की थी और 23 वर्षों तक देश सेवा की. गुरुवार को उनके पैतृक गांव सुखराम का बास में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

सूबेदार संदीप श्योराण की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि (ETV Bharat Jhunjhunu)

10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई: सूबेदार संदीप श्योराण की पार्थिव देह गुरुवार शाम 3:30 बजे हिसार से पिलानी के राजपुरा स्थित उनके घर लाई गई. शुक्रवार सुबह उनके घर से पैतृक गांव सुखराम का बास तक 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. गांव में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें:नम आंखों से दी शहीद राम किशोर को अंतिम विदाई, अंतिम यात्रा में जिंदाबाद के लगे नारे - bsf jawan martyr

बुधवार सुबह संदीप श्योराण ने रूटीन पीटी और परेड पूरी करने के बाद ड्यूटी के लिए तैयार हो गए थे. 10:30 बजे उन्हें सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें यूनिट के मेडिकल सेंटर और फिर हिसार आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने सीपीआर दिया, लेकिन उनका शरीर रिस्पॉन्ड नहीं कर सका. सुबह 11 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. संदीप के बड़े भाई विकास श्योराण ने बताया कि सेना में सूबेदार तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया. उनके निधन से परिवार और गांव में शोक की लहर है.

Last Updated : Nov 28, 2024, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details