प्रयागराज: बुधवार को जिले में भीषण गर्मी की चपेट में आकर एक दारोगा की मौत हो गई. जनपद न्यायालय में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर रणकेन्द्र सिंह की अचानक गश खाकर गिरने के बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. हालांकि, जमीन पर गिरने की वजह से उनके सिर पर भी चोट लग गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान गर्मी से परेशान सब इंस्पेक्टर बेसुध होकर गिर पड़े थे. वहां मौजूद लोगों ने उनको अस्पताल पहुंचाया. वहां पर डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर को मृत घोषित कर दिया.
संगम नगर प्रयागराज के धूमंगनज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रणकेन्द्र सिंह की ड्यूटी जनपद न्यायालय की सुरक्षा में लगाई गई थी. बुधवार की सुबह वो ड्यूटी पर पहुंच गए थे, जिसके बाद दोपहर में जब तापमान 45 डिग्री पार कर गया. उसी समय सब इंस्पेक्टर रणकेन्द्र सिंह अचानक से गश खाकर गिर गए और बेसुध हो गए. खड़े-खड़े गिरने की वजह से उनके सिर पर भी चोट लग गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
झांसी के रहने वाले थे दारोगा रणकेन्द्र:सब इंस्पेक्टर रणकेन्द्र सिंह मूलतः झांसी जिले के उल्दन इलाके के रहने वाले थे. उनकी तैनाती जनपद न्यायालय की सुरक्षा में थी. यहां पर ड्यूटी के दौरान ही उनकी मौत हो गई. वहीं, इंस्पेक्टर वैभव सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी की चपेट में आने से दारोगा की मौत हो गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चल पाएगी.
हमीरपुर में हीट स्ट्रोक से महिला की हुई मौत:हमीरपुर के सिसोलर थानाक्षेत्र के किसवाही गांव निवासी एक महिला हीट स्ट्रोक की शिकार हो गई. सिसोलर थानाक्षेत्र के किसवाही गांव निवासी सुखिया प्रजापति (30) पत्नी जितेंद्र प्रजापति को सात दिन पहले बेटा हुआ था. बुधवार को गर्मी के चलते वह अचानक घर पर बेहोश हो गई. आनन फानन में परिजन उसे कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए. जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
हमीरपुर में गर्मी के कारण शिक्षक की मौत:हमीरपुर के विद्या देवी पालीवाल इंटर कॉलेज के पास एक अधेड़ व्यक्ति की शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति मौत दो दिन पहले हुई है. इस संबंध में मौदहा कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज बताया कि शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वृद्ध की मौत गर्मी की वजह से हुई है.