उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में हीट स्ट्रोक का कहर: प्रयागराज जिला अदालत में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत - Heat Stroke Deaths in UP - HEAT STROKE DEATHS IN UP

प्रयागराज में एक दारोगा की अचानक मौत हो गई. जनपद न्यायालय में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर रणकेन्द्र सिंह की अचानक गश खाकर गिरने से मौत हो गई.

सब इंस्पेक्टर की हुई मौत
सब इंस्पेक्टर की हुई मौत (21588447_thumbnail_16x9_image)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 8:18 PM IST

Updated : May 29, 2024, 9:10 PM IST

प्रयागराज: बुधवार को जिले में भीषण गर्मी की चपेट में आकर एक दारोगा की मौत हो गई. जनपद न्यायालय में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर रणकेन्द्र सिंह की अचानक गश खाकर गिरने के बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. हालांकि, जमीन पर गिरने की वजह से उनके सिर पर भी चोट लग गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान गर्मी से परेशान सब इंस्पेक्टर बेसुध होकर गिर पड़े थे. वहां मौजूद लोगों ने उनको अस्पताल पहुंचाया. वहां पर डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर को मृत घोषित कर दिया.

संगम नगर प्रयागराज के धूमंगनज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रणकेन्द्र सिंह की ड्यूटी जनपद न्यायालय की सुरक्षा में लगाई गई थी. बुधवार की सुबह वो ड्यूटी पर पहुंच गए थे, जिसके बाद दोपहर में जब तापमान 45 डिग्री पार कर गया. उसी समय सब इंस्पेक्टर रणकेन्द्र सिंह अचानक से गश खाकर गिर गए और बेसुध हो गए. खड़े-खड़े गिरने की वजह से उनके सिर पर भी चोट लग गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

झांसी के रहने वाले थे दारोगा रणकेन्द्र:सब इंस्पेक्टर रणकेन्द्र सिंह मूलतः झांसी जिले के उल्दन इलाके के रहने वाले थे. उनकी तैनाती जनपद न्यायालय की सुरक्षा में थी. यहां पर ड्यूटी के दौरान ही उनकी मौत हो गई. वहीं, इंस्पेक्टर वैभव सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी की चपेट में आने से दारोगा की मौत हो गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चल पाएगी.

हमीरपुर में हीट स्ट्रोक से महिला की हुई मौत:हमीरपुर के सिसोलर थानाक्षेत्र के किसवाही गांव निवासी एक महिला हीट स्ट्रोक की शिकार हो गई. सिसोलर थानाक्षेत्र के किसवाही गांव निवासी सुखिया प्रजापति (30) पत्नी जितेंद्र प्रजापति को सात दिन पहले बेटा हुआ था. बुधवार को गर्मी के चलते वह अचानक घर पर बेहोश हो गई. आनन फानन में परिजन उसे कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए. जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

हमीरपुर में गर्मी के कारण शिक्षक की मौत:हमीरपुर के विद्या देवी पालीवाल इंटर कॉलेज के पास एक अधेड़ व्यक्ति की शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति मौत दो दिन पहले हुई है. इस संबंध में मौदहा कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज बताया कि शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वृद्ध की मौत गर्मी की वजह से हुई है.

बस में अचानक तबियत बिगड़ने से दरोगा की हुई मौत:कानपुर साउथ के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोडवेज बस में सवार दरोगा राम जुल प्रसाद शुक्ला की बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. दरोगा ट्रेनिंग करके उन्नाव से विकास डिपो बस से कानपुर आ रहे थे, तभी अचानक सीओडी पुल के पास उनकी तबीयत बिगड़ी और झकरकटी बस अड्डे पहुंचते ही उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची बाबू पुरवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाबू पुरवा थाना अध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि दरोगा राम जुल प्रसाद की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी.

यह भी पढ़ें:प्रयागराज में दुखद हादसा : यमुना में नहाने गए 10 युवकों में दो डूबे, गोताखोरों ने निकाले शव - Two youth drowned in Yamuna

यह भी पढ़ें:माफिया अशरफ का साला गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल, जमीन कब्जाने सहित कई मामलों में थी तलाश - Mafia Ashraf relative arrested


Last Updated : May 29, 2024, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details