बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में 22 शिक्षकों को बनाया बंधक, अभिभावक और छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप - Students Protest In Bettiah - STUDENTS PROTEST IN BETTIAH

बिहार के बेतिया में शिक्षकों को बंधक बनाया गया है. सरकारी स्कूल के छात्र और अभिभावकों ने प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

बेतिया में शिक्षकों को बंधक बनाया
बेतिया में शिक्षकों को बंधक बनाया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2024, 2:27 PM IST

बेतियाःबिहार के बेतिया में स्कूल में हंगामा देखने को मिला. अभिभावकों और छात्रों ने मिलकर 22 शिक्षकों को बंधक बनाया. घटना नरकटियागंज प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय कुकुरा की है. इस दौरान अभिभावकों और बच्चों ने जमकर हंगामा मचाया. शिक्षकों के साध धक्का मुक्की का भी मामला सामने आया है.

शुल्क लेने के बाद भी फार्म नहीं भराः स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों का आरोप है कि बिहार बोर्ड में अवैध रूप से अधिक रुपया लेकर फार्म नहीं भरा गया. स्कूल की ओर से 206 बच्चों का फार्म नहीं भरा गया है. इससे आक्रोशित छात्रों ने स्कूल में पहुंचे शिक्षकों के साथ धक्का मुक्की की और स्कूल के कमरे को बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया.

बेतिया में शिक्षकों को बंधक बनाया (ETV Bharat)

बीईओ की बात से भड़के लोगः ग्रामीण उस वक्त उग्र हो गए जब उन्होंने अनियमितता की सूचना बीईओ को दी. बीईओ ने कहा कि विद्यालय में हंगामा को लेकर केस कर देंगे. नाराज ग्रामीण बीईओ की बात से गुस्सा हो गए. एसडीएम व जिला शिक्षा पदाधिकारी के आने की मांग पर अड़ गए.

6 माह से स्कूल नहीं आ रहे हेडमास्टरः पंचायत के सरपंच प्रदीप कुमार, वार्ड सदस्य अनवर अंसारी, अभिभावक धनिलाल साह, जैनुल मिया, हफीज शेख, मुस्तका मिया, फरियाद मिया, दीनानाथ राम, नरेश राम, नरेश महतो समेत सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने बताया कि स्कूल के प्रधान शिक्षक मोतिलाल साह पिछले छह माह से स्कूल नहीं आ रहे.

स्कूल गेट पर प्रदर्शन करते छात्र (ETV Bharat)

"स्कूल की गतिविधि देखकर गांव वाले आक्रोशित हैं. इसलिए हमलोग शिक्षकों को बंदी बनाए हैं. वरीय पदाधिकारी के आने के बाद ही छोड़ेंगे. मेन्यू के अनुसार खाना नहीं बनता है. लड़की को साइकिल और छात्रवृति की सुविधा नहीं मिल रही है. 206 बच्चों से रुपए लेकर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया."-अभिभावक

सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में लटकाः छात्रों का कहना है कि 10वीं का जो फार्म भरा गया है उसका अब तक डम्मी नहीं आया है. बिहार बोर्ड परीक्षा का फार्म भरने के लिए 206 बच्चों से 12 सौ से 15 सौ रुपए की वसूली की गयी. लेकिन उनका फार्म नही भरा गया. स्कूल भगवान भरोसे चल रहा है. सैकड़ो बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है.

"यहां के हेडमास्टर कभी स्कूल नहीं आते हैं. 10वीं का फार्म भरा गया जिसका डमी पेपर नहीं आया है. सभी स्कूल में डमी पेपर मिल गया है. हमलोग डीईओ को बुलाने की मांग कर रहे हैं."-छात्र

छात्रों ने स्कूल में लगाया ताला (्)

9 बजे सुबह में तालाबंदीः इधर, बंदी बने शिक्षक ने कहा कि छात्रों ने 9 बजे स्कूल में ताला बंद कर दिया है. कहा कि जब तक हेडमास्टर नहीं आएंगे ताला नहीं खुलेगा. समझाने के बाद भी छात्र नहीं माने तो हमलोग बाहर बैठे हैं. हमलोग 22 शिक्षक हैं जो बंधक बने हैं. इधर सूचना मिलने के बाद नरकटियागंज एसडीएम ने मामला को गंभीरता से लेते हुए बीईओ को कार्रवाई का निर्देश दिया है.

"प्लस टू उच्च विद्यालय में हंगामा की सूचना मिली है. बीईओ को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. मामला गंभीर है. जांच करायी जाएगी."-सूर्य प्राकश गुप्ता, नरकटियागंज एसडीएम

यह भी पढ़ेंःचिकन चावल में छिपकली, खाना खाने के बाद बेतिया इंजीनियरिंग कॉलेज 30 छात्रों की बिगड़ी तबीयत

ABOUT THE AUTHOR

...view details