जयपुर :राजधानी जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में एक प्राइवेट कोचिंग में अचानक 10 स्टूडेंट्स के बेहोश होने का मामला सामने आया है. रविवार देर शाम को क्लास रूम में ही स्टूडेंट्स की सांसे फूलने लगी. उसके बाद सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. बताया जा रहा है कि कोचिंग में क्लास के दौरान एसी के अंदर से गैस की बदबू आई, जिससे स्टूडेंट्स बेहोश होने लगे. हालांकि, सभी छात्र- छात्राओं की हालत में सुधार बताया जा रहा है.
महेश नगर थाना अधिकारी कविता शर्मा ने बताया कि रिद्धि सिद्धि तिराहे के पास एक निजी कोचिंग के स्टूडेंट्स बेहोश हो गए. रविवार देर शाम को कोचिंग की दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी. करीब 7 बजे क्लास रूम में अजीब सी बदबू आने लगी, जिसकी वजह से करीब 10 स्टूडेंट बेहोश हो गए. स्टूडेंट के बेहोश होने पर तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सभी स्टूडेंट्स की हालत में सुधार है. स्टूडेंट से पूछने पर पता चला कि एक अजीब सी बदबू आने की वजह से वो बेहोश हो गए थे. बीमार पड़े 10 विद्यार्थियों में 8 छात्राएं, 1 कुक और एक छात्र शामिल है. इनमें से 2 को सोमानी अस्पताल रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें -उदयपुर में फूड पॉइजनिंग के कारण 100 से ज्यादा लोग बीमार, खिचड़ी खाने से बिगड़ी तबीयत - Food poisoning in Udaipur
5 छात्राओं को SMS रेफर किया : कोचिंग इंस्टिट्यूट में बच्चों के दम घुटने के मामले के बाद 5 छात्राओं को sms अस्पताल रेफ़र किया गया था, SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि इनमें से तीन छात्राओं को इन्वेस्टिगेशन के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि दो छात्राओं को अस्पताल में भर्ती किया गया है और इन दोनों छात्राओं की हालत ठीक है.
घटना के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. वहीं, स्टूडेंट के परिजनों के साथ ही काफी संख्या में छात्र मौके पर पहुंचे. छात्र नेता निर्मल चौधरी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए, जहां पुलिस से उनकी झड़प हो गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों धरने पर बैठे छात्रों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ना का प्रयास किया. छात्र नेता निर्मल चौधरी ने कहा कि यह कोचिंग संस्थान की लापरवाही से घटना हुई है. साथ ही उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. पुलिसकर्मियों से झड़प होने के बाद कुछ छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं, भीड़ को भी हटाने का प्रयास किया गया.