जमशेदपुर: कॉलेज की जर्जर कक्षाओं को लेकर जब प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो छात्रों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. छात्र हेलमेट पहनकर कॉलेज पहुंचे और हेलमेट पहनकर ही क्लास में शामिल हो गए. फिर इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. मामला जमशेदपुर के मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज का है. जर्जर क्लास रूम में किसी दुर्घटना की आशंका से छात्र चिंतित हैं. जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है.
क्लास के दौरान ही गिरा छत का हिस्सा
दरअसल, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के कई क्लास रूम जर्जर हो चुके हैं. इसके कारण पढ़ाई के दौरान क्लास रूम का कोई न कोई हिस्सा टूट कर गिरता रहता है. छात्रों ने बताया कि पिछले शनिवार को कमरा नंबर 37 में क्लास चल रही थी. इसी दौरान छत का एक हिस्सा गिर गया. हालांकि, गनीमत रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ. छात्रों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत की थी. लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
इस संबंध में जब कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी महालिक से बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि भवन जर्जर है. इसके लिए विभागीय स्तर पर पत्र लिखा गया है. लेकिन कॉलेज में हेलमेट पहनकर क्लास अटेंड करना अच्छी बात नहीं है. विद्यार्थियों को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे संस्थान की बदनामी हो.