उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में सरकारी स्कूल का गेट गिरने से छात्रा गंभीर घायल, एक हफ्ते में दूसरी बार हुआ हादसा - STUDENT SERIOUSLY INJURED

अलीगढ़ में सरकारी स्कूल का गेट गिरने से छात्रा गंभीर घायल हो गई है. छात्रा को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

अलीगढ़ में सरकारी स्कूल का गेट गिरने से छात्रा गंभीर घायल.
अलीगढ़ में सरकारी स्कूल का गेट गिरने से छात्रा गंभीर घायल. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 3:01 PM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ के टप्पल इलाके में जहानगढ़ संविलियन सरकारी स्कूल में एक बार फिर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण बड़ा हादसा हो गया. शनिवार को स्कूल परिसर में खड़ा एक भारी गेट अचानक गिर गया , जिसकी चपेट में आकर कक्षा 4 की छात्रा तन्वी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद छात्रा को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टप्पल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जेवर के कैलाश अस्पताल रेफर कर दिया, जहां वह ICU में भर्ती है.

घायल छात्रा के चाचा रविंद्र ने इसे स्कूल प्रशासन की लापरवाही बताया. कहा कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. उन्होंने मांग की कि दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों. गांव के ही बीडीसी सदस्य मोनू शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत गेट हटाकर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने प्रशासन से इस मामले की गहराई से जांच करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद गांव में लोगों में रोष है.

विद्यालय की शिक्षिका लकी शर्मा ने बताया कि एक दिन पहले स्कूल में बारात आई थी, जिसमें कुछ लोगों ने गेट को तोड़ दिया था. वह गेट दीवार के सहारे खड़ा था, जिस पर बच्चे झूल रहे थे. इसी दौरान गेट गिर पड़ा और छात्रा उसकी चपेट में आ गई. उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक विमलेश राणा कैजुअल छुट्टी पर हैं, जिसके चलते इस मामले में अभी तक कोई स्पष्ट जवाबदेही तय नहीं हुई है. वहीं बीएसए राकेश कुमार सिंह ने मामले को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं.

यह पहली बार नहीं है जब अलीगढ़ के किसी सरकारी स्कूल में इस तरह की घटना सामने आई हो. हाल ही में, 4 फरवरी को पिसवा इलाके के जलालपुर प्राथमिक विद्यालय में भी एक बड़ा हादसा हुआ था. वहां जर्जर गेट गिरने से कक्षा 2 के छात्र अनुज की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच के लिए तीन खंड शिक्षा अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया था. प्रारंभिक जांच में स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आई थी. मामले के बाद पीड़ित परिवार को विद्यालय स्टाफ की ओर से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details