राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र नेता ने कुलपति को खून से लिखा खत, सुनवाई नहीं होने पर अनिश्चितकाल धरने की दी चेतावनी - Wrote Letter By blood - WROTE LETTER BY BLOOD

Wrote Letter By blood, छात्र नेता अनिकेत शर्मा ने सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति को खून से पत्र लिखा. साथ ही कहा कि अगर उनकी मागों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वो आगे अनिश्चितकाल धरने के लिए मजबूर होंगे.

Wrote Letter By blood
कुलपति को खून से लिखा खत (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 10:11 PM IST

छात्र नेता अनिकेत शर्मा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने, प्लेसमेंट सेल उपलब्ध कराने, वन कोर्स वन फीस जैसी मांगों को लेकर छात्र नेता अनिकेत शर्मा ने कुलपति को खून से पत्र लिखा. छात्रों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर पहले विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर और फिर कुलपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही मांगे नहीं माने जाने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की भी चेतावनी दी. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय कैंपस में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी पर भी सवाल उठाए.

राजस्थान विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रोसेस शुरू होने को है. इससे पहले छात्रों ने विभिन्न समस्याओं से कुलपति को अवगत कराने के लिए सोमवार को प्रदर्शन करते हुए कुलपति सचिवालय के बाहर धरना दिया. साथ ही छात्र नेता अनिकेत शर्मा ने खून से कुलपति को पत्र भी लिखा. उन्होंने बताया कि प्रदेश का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय होने के बावजूद यहां प्लेसमेंट सेल डेवलप नहीं की गई है. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने छात्रों के लिए ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराई, लेकिन उनका भी सुचारू रूप से संचालन नहीं हो पा रहा है.

इसे भी पढ़ें -RU में 1 जून से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, निकाली जाएगी एक कट ऑफ लिस्ट - Admission In RU

इसके अलावा छात्र संघ चुनाव कराने, तैयार लाइब्रेरी को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने और रिवैल्युएशन में अंक बदलने पर रिवैल्युएशन शुल्क वापस करने जैसी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही. यही नहीं पुलिस प्रशासन की ओर से छात्रों को धमकाया जाता है, इसलिए छात्रों में गुस्सा है. यही वजह है कि छात्र कुलपति सचिवालय के बाहर धरने पर बैठा है. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते हुए गुरुजनों के पैर छूकर अपना काम कराना चाहते हैं और खून से पत्र लिखकर विश्वविद्यालय कुलपति का ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं. ताकि उन्हें ये महसूस हो कि छात्र जायज मांगों को लेकर अपना खून बहाने तक को तैयार हैं.

इन मांगों को लेकर छात्र आंदोलनरत

  • प्लेसमेंट सेल उपलब्ध कराया जाए
  • रिवैल्युएशन में अंक परिवर्तित होने पर रिवैल्युएशन शुल्क वापस किया जाए
  • छात्र संघ चुनाव कराए जाए
  • महाविद्यालय में बैठकर पढ़ने के लिए लाइब्रेरी उपलब्ध कराई जाए
  • राजस्थान विश्वविद्यालय के अंदर ई-रिक्शा सुचारू रूप से चलाया जाए
  • बैग, मोबाइल, पार्किंग परीक्षा के दौरान निशुल्क रखे जाए
  • वाटर कूलर, फर्नीचर, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, फैन (पंखा) साफ-सही करवाए जाए
  • Wi-Fi की सुविधा उपलब्ध कराई जाए
  • स्पोर्ट्स की सामग्री छात्रों को उपलब्ध कराई जाए और प्रतिमाह एक प्रतियोगिता कराई जाए
  • फीस 15 हजार से ज्यादा होने पर फीस इंस्टॉलमेंट में ली जाए
  • एक कोर्स एक फीस

ABOUT THE AUTHOR

...view details