नई दिल्ली: जेएनयू में एक बार फिर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. एक छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और कहा कि प्रोफेसर ने उसे फोन से मैसेज किया कि मिलने आओ नहीं तो पेपर में फेल कर दूंगा. इस घटना के बाद छात्रा परेशान होकर जेएनयू परिसर छोड़ दिया है. वहीं, जेएनयू छात्र संघ की ओर से जेएनयू प्रशासन से प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. हालांकि, अभी तक इस मामले में प्रोफेसर के खिलाफ जेएनयू प्रशासन की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया है. यह प्रोफेसर जेएनयू के सेंटर फॉर चाइनीज एंड साउथ एशियन स्टडीज, स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडीज में कार्यरत हैं.
जेएनयू छात्रसंघ ने छात्रा को न्याय न मिलने पर दी आंदोलन की चेतावनी
पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह उसे लगातार अश्लील कविताएं और मैसेज भेजता था और उससे व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए दबाव बनाता था, मना करने पर उसे पेपर में फेल करने की धमकी भी दी जाती थी. इसके पहले वे फोन और मैसेज के जरिए मिलने का दबाव बना चुके हैं.
इन आरोपों के बाद जेएनयू की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की पीठासीन अधिकारी प्रोफेसर वंदना मिश्रा ने कहा है कि इस पूरे मामले में समिति दोनों पक्षों की बातचीत सुनकर जांच कर रही है. लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. हालांकि इस घटना को लेकर आरोपी प्रोफेसर द्वारा अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. यह एक आंतरिक और संवेदनशील मामला है. जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई पर उचित निर्णय लिया जाएगा.