सरगुजा : अंबिकापुर की सामान्य आदिवासी परिवार की बेटी के सपनों को पंख मिल चुके हैं. भले ही घर के छत की ऊंचाई कम हो, लेकिन हौंसले की ऊंचाई इससे कहीं ऊंची है.अंबिकापुर की मानसी बास्केट बाल जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होंगी. तमिलनाडू में आयोजित होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप में मानसी का चयन हुआ है.
आर्थिक स्थिति कमजोर लेकिन हौंसले बुलंद : अंबिकापुर के गोधानपुर में रहने वाली मानसी के पिता रूप साय सिंह नगर निगम में प्लेसमेंट कर्मचारी हैं. थोड़े से वेतन में वो अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं. एक बेटे और दो बेटियों को शिक्षा दिलवा रहे हैं.परिवार छोटे से कच्चे छप्पर वाले मकान में किराये से रहता है. लेकिन छोटी आमदनी में भी रूप साय ने अपने बच्चों को पढ़ाया. पिता की परवरिश का ही नतीजा है कि बेटा ग्रेजुएशन कर चुका है. एक बेटी कॉलेज में पढ़ रही है. जबकि छोटी बेटी मानसी दसवीं पढ़ने के साथ बास्केट बाल की उम्दा खिलाड़ी बन चुकी हैं.
तीन साल से सीख रही है बास्केट बाल :मानसी के मुताबिक तीन साल से वो गांधी स्टेडियम में बास्केट बाल सीख रही हैं. जिन्हें उनके कोच राजेश प्रताप सिंह सिखाते हैं. उसका चयन जूनियर नेशनल बास्केटबाल के लिए हुआ है. वो तमिलनाडू में आयोजित प्रतियोगिता में खेलने जा रही है.