नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है. सेक्टर जू-3 की रहने वाली तीन साल की मासूम को गुरुवार दोपहर सेक्टर जू-3 पार्क में तीन कुत्तों ने काट लिया. मासूम की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और पिता पवन शर्मा दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे और उसे किसी तरह से बचाया. कुत्तों ने बच्ची के शरीर को कई जगह काटा है. कुत्तों के इस आतंक के बारे में जू-3 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन केअध्यक्ष कर्मवीर सिंह भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिख कर कार्रवाई करने की मांग की है.
समय रहते बच्ची की बचाई जान:दरअसल, तीन साल की बच्ची घर के पास बने पार्क में खेल रही थी. उसी दौरान तीन कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. पीड़ित के पिता पवन शर्मा ने बताया कि घटना के बाद से स्थानिय लोगों में दहशत है. यहां आए दिन बच्चे और बुजुर्ग आवारा कुत्तों का शिकार बन रहे हैं. रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि, "सेक्टर में लावारिस कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आए दिन छोटे बच्चों और बुजुर्गों को लावारिस कुत्ते काट रहे हैं, इसके लिए हमने प्राधिकरण के सीईओ से लावारिस कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है."