कोरिया: कोरिया में एक शातिर पति की करतूत ने उसे जेल पहुंचा दिया है. आरोपी अपनी पूर्व पत्नी से जलन रखता था और उसे जेल पहुंचाना था. अपनी कोशिश में वह कामयाब इसलिए नहीं हो सका क्योंकि पुलिस ने तत्परता से केस की जांच की और उसका भेद खुल गया. इस खबर के बारे में अब जो कोई भी सुन रहा है वह ताज्जुब कर रहा है.
शातिर पति की करतूत जानिए: 16 अक्टूबर 2024 को कोरिया पुलिस को एक स्पीड पोस्ट मिला. जिसमें आरटीआई कार्यकर्ता का नाम लिखा हुआ था. यह एक नोटिस था. इसमें कोरिया एसपी सूरज सिंह परिहार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए. इसके जरिए पांच लाख रुपये तीन दिनों में जमा करने की चेतावनी दी गई. नोटिस मिलने के बाद पुलिस ने केस की जांच तेज की जिसके बाद इस केस के परत दर परत खुलने लगे.
कोरिया की अजब क्राइम कहानी (ETV BHARAT)
कोरिया पुलिस ने फ्रॉड पकड़ा: पुलिस जांच में सामने आया कि यह फर्जी नोटिस महिला के पूर्व पति दिलीप प्रजापति ने भेजा था. दिलीप अभी जो आबकारी विभाग में उप निरीक्षक है. उसने अपनी अपनी पत्नी को परेशान करने के उद्देश्य से यह चाल चली. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुष्टि हुई कि दिलीप ने यह फर्जी नोटिस विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भेजा है. जिससे उसकी पत्नी को कानूनी मुश्किलों में डाला जा सके.
पुलिस ने लेटर मिलने के बाद जांच शुरू की और पता चला कि कूटरचना कर आरोपी ने अपनी पत्नी जेल पहुंचाने की कोशिश की. आरोपी ने अपनी पत्नी के अधिवक्ता ओमप्रकाश जोशी के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और इन्हें पुलिस अधीक्षकों को भेजा. इसमें उसका फर्जीवाड़ा नहीं चल पाया और आरोपी गिरफ्तार किया गया है.:सूरज सिंह परिहार, एसपी कोरिया
पुलिस ने इस केस में इस्तेमाल किए गए कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर और फर्जी दस्तावेज को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है. इसकी जांच की जा रही है. दूसरे जिलों के अधिकारियों को भी इस केस की जानकारी भेजी गई है.