श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में शुक्रवार शाम में हुई तेज बारिश से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली तो वहीं यह बारिश कुछ लोगों के लिए आफत बनकर आई. श्रीकरणपुर में तेज तूफानी बारिश के कारण एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए और विद्युत सप्लाई बाधित हो गई.
बता दें कि पिछले कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे और मानसून की बारिश को तरस रहे श्रीगंगानगर जिले के लोगों को आज बड़ी राहत मिली. सुबह आसमान में काले बादल छाए, लेकिन थोड़ी ही देर बाद तेज हवा के साथ बादल गायब हो गए. दोपहर बाद एक बार फिर से आसमान में बादल छाने लगे और शाम होते-होते आसमान काले बादलो से घिर गया और तेज बारिश शुरू हो गई. पूरे जिले भर में जोरदार बारिश हुई. श्रीकरणपुर में इस बारिश के साथ तेज तूफान भी आया, जिससे कई जगह पेड़ और विद्युत पोल गिर गए. तूफान इतना भयंकर था कि एक 13 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई.