फरीदाबाद: आज के समय लाइफस्टाइल में बदलाव और भाग-दौड़ भरी जिंदगी में कई बीमारियों ने इंसानों को जकड़ लिया है. आज के समय में युवाओं को ज्यादातर हार्ट अटैक की समस्या होती है. जिससे मौत का खतरा बना रहता है. ऐसे में एक और गंभीर रोग के भी ज्यादातर मरीज देखे जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं, पेट के कैंसर की जो कभी भी इंसानों को अपनी चपेट में ले सकता है.
यह बीमारी इतनी भयंकर है कि इंसान की जान तक चली जाती है. हालांकि इस बीमारी के बारे में मरीज को शुरुआती दौर में पता नहीं चल पाता है. लेकिन जब तक पता चलता है, तब तक ये बीमारी मरीज को गंभीर तौर पर जकड़ लेती है. चलिए डॉ. सुरेंद्र वशिष्ट से जानते हैं पेट में कैंसर की पहचान कैसे करें.
डॉक्टर से समय पर करवाएं चेकअप: डॉ. सुरेंद्र वशिष्ट ने बताया कि पेट में कैंसर के बैक्टीरिया पल रहे हैं, तो मरीज का वजन तेजी से गिरने लगता है. अगर वजन तेजी से गिर रहा है तो आप डॉक्टर को तुरंत चेक करवाएं. या गैस्ट्रिक कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है. इसके अलावा, यदि सीने में जलन और गैस बन रहा है, तो यह भी एक कैंसर का संकेत हो सकता है. ऐसे में बिल्कुल लापरवाही नहीं दिखानी चाहिए. तुरंत डॉक्टर से चेक करवाना चाहिए और वरना भयानक बीमारी की चपेट में आने की संभावना बनी रहती है.
तेजी से बढ़ रहा कैंसर: डॉ. बताते हैं कि पेट कैंसर में ट्यूमर बहुत ही तेजी से बढ़ने लगा है. ये बढ़ते हुए शरीर के अन्य हिस्सों में भी तेजी से फैल सकता है. इससे इलाज शुरू करने के लिए समय नहीं मिल पाता. जब कैंसर पेट से दूसरे हिस्सों में फैलने लगता है, तो मरीज की जान जोखिम में पड़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि पेट के कैंसर की समय से पहचान की जाए ताकि उसका समय पर इलाज भी हो सके.