भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में अब तक की महाराजा सूरजमल की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार की गई है. 21 फीट ऊंची यह प्रतिमा करीब पौने दो करोड़ की लागत से आरएसआरडीसी ने तैयार करवाई है. गन मैटल से निर्मित इस प्रतिमा में ना तो कभी जंग लगेगी और ना ही यह बरसात में गलेगी. इस अद्भुत प्रतिमा का आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अनावरण करेंगे.
आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में महाराजा सूरजमल की 21 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार कराई गई है. यह बहुत ही खास और भव्य प्रतिमा है. सहायक अभियंता अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि यह प्रतिमा एक विशेष धातु गन मैटल से तैयार कराई गई है. इस मेटल की खासियत है कि इसमें ना तो जंग लगती है और ना पानी से गलता है.