जयपुर :जयपुर बम ब्लास्ट मामलों की विशेष अदालत में सोमवार को मई 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के दौरान मिले जिंदा बम मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से गलता गेट थाने के तत्कालीन एसएचओ सुरेश कुमार ने बयान दर्ज कराए. मामले में कुल 115 गवाहों में से 107 गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं. बयान में सुरेश कुमार ने कहा कि 13 मई, 2008 को उन्हें तत्कालीन नॉर्थ एसपी से बम ब्लास्ट की सूचना मिली थी.
वे जौहरी बाजार में एलएमबी के पास दुकान नंबर 81 पर गए थे. वहां पर उन्होंने मौका नक्शा बनाया और वहां से साइकिल, छरें, जूते और एक पानी की टंकी जब्त की थी. जिस पर बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मिनाजउल हक ने अभियोजन के गवाह से जिरह करते हुए कहा कि घटनास्थल से न तो उसने फुट प्रिंट लिए और न ही फिंगर प्रिंट ही लिए थे. उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के संबंध में भी तफ्तीश नहीं की गई और जब उन्होंने साइकिल रिकवर कर ली थी तो फिंगर प्रिंट क्यों नहीं लिए.