झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चौंकाने वाले होंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे! 2019 से ज्यादा सीट जीतेगी कांग्रेसः केशव महतो कमलेश

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि विधानसभा चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे. उन्होंने 2019 से अधिक सीट जीतने का दावा किया.

ASSEMBLY ELECTION 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 11 hours ago

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार 23 नवंबर रिजल्ट का दिन है. भारत निर्वाचन आयोग जहां कल राज्य की 81 विधानसभा सीट पर दो चरणों में संपन्न हुए मतदान के बाद मतों की गणना की तैयारी में जुटा है. वहीं राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने हिसाब से सीट जीतने के दावे और आकलन में लगे हैं.

इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कांग्रेस के सभी मतगणना अभिकर्ता और अन्य कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह सुबह से ही पूरी तरह चौकस और चौकन्ना रहे. मतदान केंद्र पर जब तक फाइनल रिजल्ट नहीं आ जाये और जीत का सर्टिफिकेट उम्मीदवार को न दे दिया जाए तब तक मतदान केंद्र को न छोड़ें. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कई अन्य मुद्दों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से बात की.

केशव महतो कमलेश से खास बातचीत (ईटीवी भारत)
भाजपा का दावा हवा-हवाईः केशव महतो कमलेश

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि झारखंड में भाजपा के 51 से अधिक सीट जीतने का दावा ठीक उसी तरह है जैसे 2024 लोकसभा चुनाव में उनका अबकी बार 400 पार का नारा था. लोकसभा चुनाव के समय 400 पार का दावा करने वाली भाजपा अपने दम पर बहुमत भी नहीं पा सकी.

सर्टिफिकेट मिलने तक मतगणना केंद्र पर मुश्तैदी से डटे रहेंगे हमारे कार्यकर्ताः केशव महतो कमलेश

केशव महतो कमलेश ने कहा कि कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. इसलिए उन्होंने सभी मतदान केंद्र के अपने अभिकर्ताओं और कार्यकर्ताओं से कहा है कि मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने तक मतदान केंद्र पर पूरी मुश्तैदी से डटे रहें.

झामुमो का अपना सर्वे, हम 2019 से अधिक सीटें जीतेंगेः कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि झामुमो ने जो सर्वे जारी किया है वह उनका अपना अनुमान है. हम 2019 से अधिक सीटें जीत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details