अमरोहा : यूपी के जनपद अमरोहा के नौगाम सादात में राज्यकर विभाग की मुरादाबाद और अमरोहा टीम ने बीड़ी फर्म के गोदाम पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने करीब 2 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई. टीम ने 51 लाख रुपये तत्काल जमा कराए. अचानक हुई इस छापेमारी के बाद कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं कई कारोबारी फरार हो गए हैं.
40 वर्षों से होता है बीड़ी का कारोबार :उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के नौगामा सादात थाना क्षेत्र में राज्य कर विभाग की टीम ने गुरुवार को बीड़ी फर्म पर छापेमारी की. यहां पर करीब 40 वर्षों से बीड़ी का कारोबार होता है. मुरादाबाद और अमरोहा से पहुंची राज्य कर विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान करीब 2 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है. साथ ही कई अनियमितताएं भी टीम को मौके से मिली हैं. वहीं, अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. कार्रवाई के बाद कई कारोबारी फर्म का ताला बंद कर फरार हो गए हैं.