उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में राज्य कर विभाग ने बीड़ी फर्म पर की छापेमारी, 2 करोड़ की कर चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप - Amroha News - AMROHA NEWS

यूपी के अमरोहा के नौगावां सादात में राज्य कर विभाग (State tax department raided) की मुरादाबाद और अमरोहा टीम ने बीड़ी फर्म के गोदाम पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने करीब 2 करोड़ की कर चोरी पकड़ी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 2:10 PM IST

अमरोहा : यूपी के जनपद अमरोहा के नौगाम सादात में राज्यकर विभाग की मुरादाबाद और अमरोहा टीम ने बीड़ी फर्म के गोदाम पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने करीब 2 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई. टीम ने 51 लाख रुपये तत्काल जमा कराए. अचानक हुई इस छापेमारी के बाद कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं कई कारोबारी फरार हो गए हैं.

40 वर्षों से होता है बीड़ी का कारोबार :उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के नौगामा सादात थाना क्षेत्र में राज्य कर विभाग की टीम ने गुरुवार को बीड़ी फर्म पर छापेमारी की. यहां पर करीब 40 वर्षों से बीड़ी का कारोबार होता है. मुरादाबाद और अमरोहा से पहुंची राज्य कर विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान करीब 2 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है. साथ ही कई अनियमितताएं भी टीम को मौके से मिली हैं. वहीं, अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. कार्रवाई के बाद कई कारोबारी फर्म का ताला बंद कर फरार हो गए हैं.


51 लाख रुपए जमा कराए :इस मामले में जानकारी देते हुए राज्य कर के अपर आयुक्त ग्रेड - 1 आरए सेठ ने बताया कि करीब दो करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है. साथ ही क्रय-विक्रय से जुड़े दस्तावेजों में कई अनियमिताएं पाई गई हैं. साथ ही तत्काल चोरी की गई जीएसटी में से 51 लाख रुपए जमा कराए गए हैं. उधर बताया जा रहा है कि देर रात तक टीम की छानबीन जारी रही. फिलहाल इस कार्रवाई से बीड़ी कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में GST फ्रॉड: 232 फर्जी कंपनियों के नाम पर 1048 करोड़ का घोटाला, मास्टर माइंड समेत तीन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : करोड़ों की जीएसटी चोरी के आरोपी कमर काजमी की जमानत मंजूर, 25 लाख रुपए जमा करने की शर्त पर होंगे रिहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details