झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर झारखंड में राजकीय कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक सीपी सिंह हुए शामिल - International Yoga Day 2024 - INTERNATIONAL YOGA DAY 2024

International Yoga Day. झारखंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

International Yoga Day
योग करते मंत्री और अन्य लोग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 21, 2024, 9:28 AM IST

रांची:पूरे देश के साथ झारखंड में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. सुबह से ही राजधानी रांची के खेल के मैदानों, पार्कों, स्कूलों में विश्व योग दिवस पर योग के विशेष सत्र आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने योग किया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर झारखंड में राजकीय कार्यक्रम का आयोजन (ईटीवी भारत)

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार की ओर से बिरसा मुंडा फन पार्क में राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयुष निदेशालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि पूर्व मंत्री और रांची विधायक सीपी सिंह और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह विशिष्ट अतिथि रहे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राजकीय कार्यक्रम में राज्य योग केंद्र की योग प्रशिक्षक डॉ. अर्चना कुमारी ने लोगों को योग कराया. इस दौरान उन्होंने योग के महत्व और योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन के रहस्यों को समझाया.

इस साल की थीम 'स्वयं और समाज के लिए योग'

इस वर्ष व्यक्ति से समष्टि तक को समावेशित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "स्वयं और समाज के लिए योग" रखी गई है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रोटोकॉल के अनुसार योग किया जाता है. शुद्ध आत्मा और स्वस्थ शरीर के साथ जीवन जीने की प्राचीन पद्धति "योग" को वैश्विक मान्यता दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को पीएम मोदी के प्रस्ताव को मंजूरी दी और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. उसके बाद 2015 से हर साल 21 जून को पूरे विश्व में बड़े उत्साह के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.

बन्ना गुप्ता ने दी योग की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राजकीय कार्यक्रम में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड के बाद शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है, उस कमी को योग से दूर किया जा सकता है. आज पूरा विश्व योग से लाभान्वित हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है कि प्रधानमंत्री कहां योग कर रहे हैं. जरूरत इस बात की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग योग करें. उन्होंने कहा कि समय की कमी के कारण वे भी कुछ आसन और मुद्राएं ही कर पाते हैं.

पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने विश्व योग दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे 25 वर्षों से योग कर रहे हैं. कुछ वर्ष पूर्व ह्रदय की सर्जरी होने के कारण कुछ प्रतिबंध हैं, इसके बावजूद वे आज भी कुछ योगासन व प्राणायाम करते हैं. उन्होंने कहा कि योग के साथ-साथ प्राणायाम भी जरूरी है.

राज्य योग केंद्र की प्रशिक्षिका डॉ. अर्चना ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग हर समस्या का समाधान है. इसे सिर्फ 21 जून तक सीमित न रखें, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और स्वस्थ रहें.

यह भी पढ़ें:जानें, क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, क्या है इसका इतिहास - International Yoga Day

यह भी पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: टाइम्स स्क्वायर पर दिखा योग के प्रति व्यापक उत्साह - International Day of Yoga 2024

यह भी पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 पर भारतीय सेना के जवानों ने बर्फीली चोटियों पर किया योग - Yoga Day 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details