हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में राज्यस्तरीय महिला पुरस्कार के लिए 27 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन, यहां जानें पूरी जानकारी - STATE LEVEL WOMEN AWARD APPLICATION

हरियाणा में राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए 27 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें.

State Level Women Award Application
State Level Women Award Application (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 4, 2024, 7:57 PM IST

हिसार:हरियाणा सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पुरस्कारों के लिए महिलाएं 27 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकती हैं. हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि यह पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को विशेष पहचान/मान्यता देना है. ताकि वे भारतीय महिलाओं की भावी पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन सकें.

आवेदकों की योग्यताएं: उन्होंने बताया कि पुरस्कारों में इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य व बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, लाइफ-टाइम अचीवर्स शामिल है. इसी प्रकार से एएनएम/नर्स/महिला एमपीडब्ल्यू, महिला खिलाड़ी, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला उद्यमी तथा साक्षर महिला समूह को निर्धारित राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे. प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन करने की योग्यताएं व शर्ते महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डब्ल्यूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट आईएन से डाउनलोड की जा सकती है. वहीं, अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है.

27 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन:हरियाणा सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पुरस्कारों के लिए महिलाएं 27 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकती हैं. हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को विशेष पहचान/मान्यता देना है. ताकि वे भारतीय महिलाओं की भावी पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन सकें.

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें: उन्होंने बताया कि पुरस्कारों में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य व बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार, लाइफ-टाइम अचीवर्स शामिल है. इसी प्रकार से एएनएम/नर्स/महिला एमपीडब्ल्यू, महिला खिलाड़ी, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला उद्यमी तथा साक्षर महिला समूह को निर्धारित राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे. प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन करने की योग्यताएं व शर्ते महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डब्ल्यूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट आईएन से डाउनलोड की जा सकती है. वहीं, अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में अग्निवीर भर्ती शुरू, 4 जिलों से पहुंचे युवा, 14 नवंबर तक जारी रहेगी प्रक्रिया

ये भी पढ़ें:आखिर किन कारणों से हरियाणा में हारी कांग्रेस, 8 सदस्यीय कमेटी लगाएगी पता

ABOUT THE AUTHOR

...view details