उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

7.20 करोड़ का स्टांप घोटाला; 997 लोगों को ठगने वाला मुख्य आरोपी वकील विशाल शर्मा गिरफ्तार - MEERUT NEWS

एक मामले में हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर मिल चुका थी स्टे, दूसरे मामले में पुलिस ने पकड़ा

7.20 करोड़ का स्टांप घोटाला.
7.20 करोड़ का स्टांप घोटाला. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 17 hours ago

मेरठ :7.20 करोड़ के फर्जी स्टाम्प पर 997 लोगों की रजिस्ट्री कराने के फरार चल रहे आरोपी एडवोकेट विशाल वर्मा को गुरुवार को सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. विशाल वर्मा के खिलाफ लोगों ने जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी से लेकर लखनऊ तक इसकी शिकायत की थी. विशाल वर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारी भी संघर्ष कर रहे थे. विशाल वर्मा इन सब के बावजूद पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था. जिसके चलते पहले मामले में विशाल वर्मा को हाईकोर्ट से गिरफ्तारी स्टे मिल गया था. लोगों की तहरीर पर पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया था. जिसको लेकर पुलिस विशाल वर्मा की तलाश में थी. आखिरकार विशाल वर्मा पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. वहीं एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस विशाल वर्मा से पूछताछ कर रही है.

ऐसे सामने आया घोटाला:उत्तर प्रदेश के स्टांप और न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल को 2023 में मेरठ में हुए दो फर्जी तरीकों से हुए बैनामों की शिकायत मिली. जिसमें कहा गया था कि इनमें जो स्टांप लगे हैं, वे पूरी तरह से फर्जी हैं. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने इस संबंध में लखनऊ में उच्च अधिकारियों से फर्जी स्टांप घोटाले में जवाब मांगा तो मेरठ में इसकी जांच शुरू हुई. दोनों बैनामों में लगे स्टांप फर्जी लगे मिलने पर पिछले तीन साल के बैनामों की जांच शुरू हुई. तीन साल के बैनामों में लगे स्टांप चेक किए गए तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. इस पूरे फर्जी स्टैम्प घोटाले में 997 बैनामों में लोगों के फर्जी स्टांप लगा दिए गए और रजिस्ट्री ऑफिस के अधिकारियों को इसकी जरा सी भी भनक तक नहीं लगी. इन सभी बैनामों में एक बात साफ थी कि ये सभी एक ही अधिवक्ता विशाल वर्मा ने कराए थे.

बैनामा कराने वालों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट:मेरठ उपनिबंधन कार्यालय के कनिष्ठ सहायक निबंधन प्रदीप कुमार ने सिविल लाइंस थाने में बैनामा कराने वालों के खिलाफ 22 मई, 2024 को नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही पुलिस भी अपनी जांच पड़ताल में लगी हुई थी. इसके बाद सभी 997 लोगों को स्टांप में कमी बताकर नोटिस जारी कर दिए गए. इसमें जितने के फर्जी स्टांप बैनमों में लगाए गए थे, उनका चार गुना अर्थदंड और 18 प्रतिशत सालाना ब्याज भी लगाया गया.

ठगी का शिकार बने लोगों ने लगाई गुहार:नोटिस जारी होते ही बैनामा कराने वालों की नींद उड़ गई. उनकी समझ में ही नहीं आया कि ये सब हुआ क्या है. उन्होंने इस को लेकर अधिकारियों से मिलकर इसकी सच्चाई बताई. उन्होंने बताया कि उनके साथ भी धोखा हुआ है. बताया कि अधिवक्ता विशाल वर्मा को स्टांप के पूरे पैसे दिए थे. फर्जी स्टांप घोटाले में ठगे जाने वाले अब तक 997 लोग स्टांप चोरी और धोखाधड़ी के मुलजिम बन चुके हैं. अब तक की जांच में 7 करोड़ 20 लाख रुपए के स्टांप का मामला पकड़ में आ चुका है. गुपचुप तरीके से पहले फर्जी स्टांप छपवाए गए, फिर इनको बैनामा कराने वालों को बेच दिया गया. इस पूरे मामले में पीड़ितों ने विशाल वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

एसआईटी का गठन:डीएम और एसएसपी ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था. पीड़ितों के पुलिस बयान दर्ज कर रही है. इस मामले में व्यापारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने विशाल वर्मा पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को दबिश दे रही थी. इस बीच विशाल वर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी. वहां से उसको गिरफ्तारी पर स्टे मिल गया था. जिसके बाद पुलिस ने व्यापारियों की तहरीर पर एक ओर मुकदमा सिविल लाइंस थाने में दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस उसकी गिरफ्तारी को दबिश दे रही थी. आखिरकार विशाल वर्मा गिरफ्तार कर लिया गया.

बता दें कि इस पूरे मामले में विशाल वर्मा के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन भी किए गए थे और एसएसपी कार्यालय पर इसको लेकर व्यापारियों और पीड़ितों ने एसएसपी से मिलकर अपनी पीड़ा भी बताई थी. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि विशाल की गिरफ्तारी थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की जा चुकी है. पुलिस विशाल से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही कर कोर्ट के सामने पेश कर उसको जेल भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 7.20 करोड़ का फर्जी स्टाम्प घोटाला; मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एडीजी से मिले पीड़ित और व्यापारी - VICTIMS AND TRADERS MET ADG

ABOUT THE AUTHOR

...view details