अजमेर:राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठने वाले मुख्य अभ्यर्थी को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुख्य अभ्यर्थी ने 12 लाख रुपए में दोनों पेपर में अलग-अलग डमी कैंडिडेट बैठने को लेकर उनसे सौदा किया था. पुलिस मुख्य अभ्यर्थी से दोनों फरार डमी अभ्यर्थियों के बारे में पूछताछ कर रही है.
एएसपी योगेंद्र फौजदार ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा के दोनों पेपरों में डमी अभ्यर्थी बैठने वाला मुख्य आरोपी परीक्षा के बाद से ही फरार था. आरोपी सांचौर जिले के भीनमाल निवासी रामूराम को गिरफ्तार किया गया है. जहां शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर उसे 5 दिन का रिमांड लिया गया है.
पढ़ें:कांस्टेबल भर्ती में डमी अभ्यर्थी बन दी परीक्षा, सरकारी नौकरी से धोना पड़ा हाथ
12 लाख रुपए में हुआ था सौदा तय:उन्होंने बताया कि आरोपी मुख्य अभ्यर्थी रामूराम ने सामाजिक विज्ञान के दोनों पेपर में डमी अभ्यर्थियों से परीक्षा दिलवाई थी. इसके लिए सुरेश नाम के किसी व्यक्ति से रामूराम ने 12 लाख रुपए में सौदा किया था. परीक्षा से पहले वह सुरेश नाम के व्यक्ति को 6 लाख रुपए दे चुका था. शेष 6 लाख रुपए उसे परीक्षा पास करने के बाद शिक्षक पद पर जॉइनिंग मिलने के बाद देने थे.
पढ़ें:डमी अभ्यर्थी बनाकर एग्जाम देने वाली लेक्चरर वर्षा बिश्नोई कोटा से गिरफ्तार
यहां दिलवाई थी डमी अभ्यर्थियों से परीक्षा: पड़ताल में सामने आया कि मुख्य अभ्यर्थी को आरपीएससी ने दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया था, लेकिन आरोपी रामूराम नहीं आया. तब आरपीएससी की ओर से उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर, 2022 को राजूराम ने उदयपुर के सीनियर सेकंडरी स्कूल में दो पेपर की परीक्षा दी थी. जिसमें एक पेपर आयोग ने निरस्त कर दिया था. बाद में 30 जुलाई, 2023 को प्रथम पेपर की उदयपुर में सीनियर सेकंडरी स्कूल में डमी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलवाई थी.
पढ़ें:मामा-भांजों ने बनाई डमी अभ्यर्थी बिठाने वाली गैंग, फर्जीवाड़े से SI बना शातिर...निकला मास्टरमाइंड - SOG Action
5 अभ्यर्थियों की रोकी गई अभिस्तावना: पड़ताल में सामने आया कि आयोग ने 30 अगस्त, 2023 को विचारित सूची जारी की थी. आयोग ने 4 से 14 सितंबर तक दस्तावेज सत्यापन कर विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की पात्रता देखी. 1605 चयनित अभ्यार्थियो की आयोग ने सूची जारी कर अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन पर चस्पा फोटो से उनका मिलान करवाया गया. आयोग की इस जांच में पांच अभ्यर्थियों की अभिस्तावना रोक दी गई. इनमें हरिश्चंद्र, जगदीश कुमार, नरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार और राजूराम शामिल थे.