जमुई: बिहार के जमुई में रेलवे ट्रैक के पास 45 किलो बारूद मिला है. मामला सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत धोडपारन का है. जहां सुरक्षाबलों को ये बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जंगल से बरामद किये गए 45 किलो सफेद बारूद को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया है.
स्वान दस्ता की टीम ने खोज निकाला बारूद: सशस्त्र सुरक्षा बल के स्वान दस्ता की टीम ने सिमुलतला थानाक्षेत्र के घोरपारन जंगल से 45 किलोग्राम सफेद रंग का बारूद बरामद किया है. घटना के बाद बम निरोधक दस्ता की टीम ने जंगल में ही बारूद को नष्ट कर दिया. जानकारी के अनुसार बीते दो दिन पहले एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में कहीं बारूद छुपाया गया है.
रेलवे ट्रैक से 500 मीटर की दूरी पर मिला बारूद:कंपनी कमांडर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम बीते दो दिनों से लगातार बारूद बरामदगी के लिए खाक छान रही थी. जंगल में रेलवे ट्रैक से 500 मीटर की दूरी पर एक बोरे में बारूद बरामद हुआ है. बारूद पर पहली नजर स्वान की उसके गंध के कारण गई. जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई.