बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहलाने की साजिश नाकाम, जमुई में रेलवे ट्रैक के पास मिला 45 किलो बारूद - EXPLOSIVE IN JAMUI

जमुई में एक बड़ा हादसा टल गया है. सुरक्षाबलों ने जंगल में रेलवे ट्रैक के पास 45 किलो बारूद बरामद कर डिफ्यूज किया है. पढ़ें...

EXPLOSIVE IN JAMUI
जमुई में बारूद बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2025, 11:36 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में रेलवे ट्रैक के पास 45 किलो बारूद मिला है. मामला सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत धोडपारन का है. जहां सुरक्षाबलों को ये बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जंगल से बरामद किये गए 45 किलो सफेद बारूद को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया है.

स्वान दस्ता की टीम ने खोज निकाला बारूद: सशस्त्र सुरक्षा बल के स्वान दस्ता की टीम ने सिमुलतला थानाक्षेत्र के घोरपारन जंगल से 45 किलोग्राम सफेद रंग का बारूद बरामद किया है. घटना के बाद बम निरोधक दस्ता की टीम ने जंगल में ही बारूद को नष्ट कर दिया. जानकारी के अनुसार बीते दो दिन पहले एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में कहीं बारूद छुपाया गया है.

जमुई में बारूद बरामद (ETV Bharat)

रेलवे ट्रैक से 500 मीटर की दूरी पर मिला बारूद:कंपनी कमांडर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम बीते दो दिनों से लगातार बारूद बरामदगी के लिए खाक छान रही थी. जंगल में रेलवे ट्रैक से 500 मीटर की दूरी पर एक बोरे में बारूद बरामद हुआ है. बारूद पर पहली नजर स्वान की उसके गंध के कारण गई. जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई.

सुरक्षाबलों ने 45 किलो बारूद ध्वस्त किया (ETV Bharat)

बम निरोधक दल बारूद को जलाया: सर्किल निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए. बाद में बम निरोधक दल और एसटीएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई. बम निरोधक दल ने एसएसबी और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में बारूद को जला दिया. बारूद जब तक जलकर नष्ट नहीं हो गया तबतक मीडिया कर्मियों को पूरी घटना क्रम से दूर रखा गया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि बारूद का सैंपल रखा गया है. ये सफेद रंग का है अमोनियम नाइट्रेट लग रहा है.

जंगल में मिला बारूद (ETV Bharat)

"कौन सा बारूद है इसकी सही जानकारी जांच के बाद ही स्पष्ट होगी. जितनी मात्रा में बारूद बरामद हुआ है, अगर विस्फोट के लिए उपयोग होता तो बड़ी घटना का शक्ल अख्तियार कर सकता था."-धनंजय कुमार, थानाध्यक्ष, सिमुलतला

पढ़ें-JCB फूंकने वाला नक्सली बिकवा रहा था शराब, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details