बहराइच :जिले के अगैया स्थित एसएसबी मुख्यालय में तैनात जवान ने अपने कमरे में खुदकुशी कर ली. दरअसल, जवान जब सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो साथियों ने आवाज लगाई. कोई जवाब नहीं मिलने पर कमरे में गए तो जवान की मौत की जानकारी हुई. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस छानबीन कर रही है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बागपत के थाना छपरौली अंतर्गत राठौरा गांव निवासी रवि आर्या (35) की तैनाती एसएसबी 42वीं वाहिनी में थी. रवि का आवास नानपारा कोतवाली अगैया स्थित एसएसबी मुख्यालय में ही है. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार सुबह रवि अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो अन्य साथियों ने आवाज लगाई. इसके काफी देर बाद तक जब कोई जवाब नहीं आया तो अनहोनी की आशंका हुई. साथी जवान कमरे में पहुंचे तो देखा कि रवि ने खुदकुशी कर ली है. इस पर हड़कंप मच गया. आत्महत्या की जानकारी कमांडेंट को दी गई. कमांडेंट मौके पर पहुंचकर मृतक जवान के घर सूचना दी.