श्रीगंगानगर. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से लगातार नशे के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है. श्रीगंगानगर पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत दो नशा तस्करों को निरुद्ध किया और अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल में भेज दिया.
गृह मंत्रालय ने मंजूर किये इस्तगासे: एसपी गौरव यादव ने बताया कि गांव साधुवाली के सतपाल बिश्नोई और केसरीसिंहपुर के प्रिंस मक्कड़ को निरुद्ध किया गया है. एसपी ने बताया कि दोनों ही नशे के कारोबार में काफी लम्बे से सक्रिय हैं और पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ इस्तगासा बनाकर गृह मंत्रालय को भेजा गया था जो कि अप्रूव हो गया है. अब दोनों तस्करों को अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि वे एक साल तक अजमेर जेल में रहेंगे.
पढ़ें:भीलवाड़ा में पिकअप से 25 लाख का अफीम डोडा चूरा जब्त, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज - Opium powder seized in bhilwara
एसपी ने बताया कि गांव साधुवाली के सतपाल बिश्नोई के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें से 5 एनडीपीएस एक्ट के हैं. उन्होंने बताया कि केसरीसिंहपुर के प्रिंस मक्कड़ के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें से 6 मुकदमे एनडीपीएस एक्ट के हैं. दोनों नशा तस्कर लम्बे समय से तस्करी में सलिंप्त हैं और एक बार पकड़े जाने के बाद फिर से नशा तस्करी में लग जाते हैं. ऐसे में ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत दोनों के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट में इस्तगासा बनाकर गृह मंत्रालय को भेजा गया और गृह मंत्रालय ने इसे मजूर कर लिया. एसपी ने बताया कि दोनों नशा तस्कर अब एक साल के लिए अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में रहेंगे. आज सुबह दोनों को डिटेन कर अजमेर के लिए रवाना कर दिया गया.